फ्रांस में 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 18 मई (बुधवार) से हो चुकी है। ये फेस्टिवल 28 मई तक चलेगा। सेंट्रल मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने कान्स में ‘इंडिया पवेलियन’ का उद्घाटन किया। इस खास मौके पर दीपिका पादुकोण, पूजा हेगड़े, ऐश्वर्या राय बच्चन, तमन्ना भाटिया, उर्वशी रौतेला, एआर रहमान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शेखर कपूर, प्रसून जोशी, मामे खान और रिक्की केज समेत कई लोग शामिल रहे।
भारत को रिप्रेजेंट करना बहुत गर्व की बात है: दीपिका पादुकोण
इस मौके पर दीपिका पादुकोण ने कहा, “मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि कान्स फिल्म फेस्टिवल के साथ-साथ यह हमारे भारत देश की आजादी का भी 75वां साल है। इस खास मौके पर भारत को रिप्रेजेंट करना हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है। इस खास मौके पर मैं रहमान सर, शेखर सर और उन जैसे कई लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिनकी वजह से भारत ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम कमाया है और आज हम यहां तक पहुंच गए हैं। हम इस देश को आगे लेकर जाएंगे। मुझे यकीन है कि ऐसे ही हम प्रगति करते रहें तो एक दिन कान्स में भारत नहीं बल्कि भारत में कान्स फिल्म फेस्टिवल होगा।”