कंगना रनोट फिलहाल अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। एक्ट्रेस हाल ही में अपनी फिल्म के रिलीज से ठीक पहले काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंची। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर कर दी है। वाराणसी यात्रा में कंगना के साथ उनकी पूरी धाकड़ टीम भी थी। इसके साथ ही कंगना ज्ञानवापी मुद्दे पर भी मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि काशी के कण-कण में महादेव हैं। वहीं वह अपने बयान- बॉलीवुड में से किसी भी इंसान को घर बुलाना पसंद नहीं करेंगी, के साथ सुर्खियों में बनी हुई हैं।
मंदिर के बाहर मीडिया से की बात
काशी विश्वनाथ के दर्शन कर कंगना जब लौट रहीं थीं, तो उन्होंने मीडिया से भी बात की। इसमें उन्होंने ज्ञानवापी मुद्दे पर बात की। एक्ट्रेस ने कहा, जैसे मथुरा के कण कण में श्री कृष्ण हैं। आयोध्या के कण-कण में राम हैं वैसे ही काशी के कण-कण में महादेव हैं। उनको किसी स्ट्रक्चर की जरूरत नही हैं। वो हम सबके कण-कण में हैं। हर हर महादेव
सोशल मीडिया पोस्ट
कंगना ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, हर हर महादेव… टीम धाकड़ के साथ काशी विश्वनाथ जी के दर्शन और गंगा जी की आरती। फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कंगना के साथ दिव्या दत्ता, अर्जुन रामपाल भी मौजूद रहे।
संडे ब्रंच लिस्ट में कोई बॉलीवुड सेलेब्स नहीं: कंगना
कंगना से एक इंटरव्यू में जब पूछा गया कि बॉलीवुड से किन तीन लोगों को वो संडे ब्रंच के लिए इनवाइट करेंगी। कंगना ने बताया, “बॉलीवुड से तो इस सेवा के लायक कोई नहीं है। घर तो बुलाओ ही नहीं बिल्कुल भी। बाहर कहीं मिल लो ठीक घर मत बुलाओ।”
दोस्त बनने के लिए क्वलिफिकेशन चाहिए होती है: कंगना
कंगना से आगे बातचीत के दौरान जब पूछा गया कि उनका बॉलीवुड में कोई सिंगल दोस्त नहीं है। कंगना ने रिएक्ट किया, “नहीं नहीं, बिल्कुल नहीं, ये लोग मेरे दोस्त बनने लायक हैं ही नहीं । उसके लिए क्वलिफिकेशन चाहिए होती है।”