तेल की कीमतों में आ सकती है नरमी:इंडोनेशिया का पाम ऑयल एक्सपोर्ट से बैन हटाने का फैसला,

इंडोनेशिया सोमवार यानी 23 मई से पाम ऑयल एक्सपोर्ट पर से बैन हटाने जा रहा है। देश के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने गुरुवार को इसका ऐलान किया। इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़े पाम ऑयल उत्पादक और निर्यातक देश है और उसनें अपने देश में ही इसकी किल्लत के चलते निर्यात पर 28 अप्रैल को बैन लगा दिया था। राष्ट्रपति विडोडो ने कहा था, मैं खुद इसकी निगरानी करूंगा, ताकि देश में खाद्य तेल की आपूर्ति पर्याप्त रहे और कीमत भी कम रहे।

इंडोनेशिया की सरकार के इस फैसले के बाद अब भारत में खाने के तेल की कीमतों में नरमी आ सकती है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि बैन हटने के तुरंत बाद 2-2.5 लाख टन पाम ऑयल भारत आ जाएगा जिसके सप्लाई की स्थिति बेहतर होगी। दरअसल, भारत 60-70% ऑयल इंपोर्ट करता है। इसमें से भी 50-60% पाम ऑयल है। इस फैसले से केवल पाम ऑयल के दाम कम नहीं होंगे बल्कि दूसरे ऑयल पर भी इसका असर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    धाकड़ गर्ल:कंगना रनोट ने किए काशी विश्वनाथ के दर्शन, ज्ञानवापी मुद्दे पर बोलीं- महादेव को किसी स्ट्रक्चर की जरूरत नहीं
    May 19, 2022
    ईवी के दाम में कमी का दौर खत्म:कच्चा माल महंगा होने से कंपनियों पर कीमत बढ़ाने का दबाव, 10% तक बढ़ेंगी कीमतें
    May 19, 2022