फिल्म फेस्टिवल में पूजा हेगड़े बोलीं- मैं यहां ब्रांड इंडिया के साथ आई हूं, दीपिका-तमन्ना समेत इन सेलेब्स ने कही यह बातें
May 19, 2022
धाकड़ गर्ल:कंगना रनोट ने किए काशी विश्वनाथ के दर्शन, ज्ञानवापी मुद्दे पर बोलीं- महादेव को किसी स्ट्रक्चर की जरूरत नहीं
May 19, 2022

तारक मेहता का उल्टा चश्मा:शैलेष लोढ़ा के शो छोड़ने पर प्रोड्यूसर असित मोदी बोले- मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है

टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेष लोढ़ा शो को अलविदा कहने वाले हैं। इन खबरों के बीच हाल ही शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस मुद्दे पर बात की और कहा कि उन्हें शैलेष के शो छोड़ने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या है तो वो इसे सुलझाने की कोशिश करेंगे।

असित को नहीं है शैलेष के शो छोड़ने की जानकारी

असित मोदी ने कहा, “मेरे सभी एक्टर्स 10 साल से ज्यादा समय से शो में काम कर रहे हैं। मुझे इन्फॉर्म नहीं किया गया और न ही मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि शैलेष शो छोड़ना चाहते हैं। अगर कोई परेशानी है तो मैं निश्चित रूप से इसके बारे में बात करूंगा। फिलहाल मैं इस बात पर फोकस कर रहा हूं कि मैं ऑडियंस को और ज्यादा एंटरटेन कैसे करें।”

शैलेष चीजों को प्रोड्यूसर के साथ सुलझाने की कोशिश कर रहे

शैलेष से बात नहीं हो सकी, लेकिन उनसे जुड़े एक सूत्र ने बताया, “शैलेष के पास पिछले कुछ हफ्तों से कोई ट्रैक नहीं है और इसलिए वो शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं। हम इस चीज से अवेयर नहीं हैं कि वो शो छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं। कुछ मुद्दे हैं, जिन्हें वो प्रोड्यूसर के साथ सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। जब आप 10 साल से ज्यादा समय तक किसी शो के लिए काम करते हैं तो मतभेद हो जाते हैं। हर व्यक्ति के डेली वर्क में प्रॉब्लम्स होती हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वो सुलझाई नहीं जा सकती हैं।”

अब तक ये कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं

सीरियल में इससे पहले दिशा वकानी (दयाभाभी), जिल मेहता (सोनू), निधि भानुशाली (सोनू), भव्य गांधी (टप्पू), मोनिका भदौरिया (बावरी), गुरुचरण सिंह (सोढ़ी), लालसिंह मान (सोढ़ी), दिलखुश रिपोर्टर (रोशन) सोढ़ी), नेहा मेहता (अंजली भाभी) शो को अलविदा कह चुके हैं। घनश्याम नायक (नट्टू काका) का पिछले साल निधन हो गया था। वहीं, कवि कुमार आजाद (डॉ. हाथी) का वर्ष 2018 में हार्ट अटैक से निधन हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES