जानबूझकर क्रैश कराया गया था चीनी विमान:US मीडिया का दावा- हो सकता है कोई कॉकपिट में घुसा हो,
May 18, 2022
सालभर में अडाणी ग्रुप ने किए 1.31 लाख करोड़ से ज्यादा के अधिग्रहण सौदे, इंफ्रास्ट्रक्चर-ग्रीन एनर्जी कंपनियों पर फोकस
May 18, 2022

स्टार की हरकत से बवाल:जलते जंगल के बीच वीडियो बनाना भारी पड़ा, लोगों ने जानबूझकर आग लगाने का इल्जाम लगाया

पाकिस्तान इन दिनों जबरदस्त हीटवेव का सामना कर रहा है। कुछ इलाकों का तापमान 51 डिग्री पहुंच गया है। इस वजह से एबटाबाद के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। इस मुश्किल वक्त में मदद करने की जगह की एक टिक-टॉक स्टार को जलते जंगल के बीच वीडियो बनाना भारी पड़ गया। उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, टिक-टॉक स्टार हुमैरा असगर ने जलते जंगलों के बीच एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘जहां भी मैं जाती हूं, वहां आग लग जाती है।’ इसके बाद कुछ लोगों ने उन पर ही आग लगाने का आरोप लगा दिया। बाद में हुमैरा के मैनेजर ने सफाई देते हुए कहा कि आग उन्होंने नहीं लगाई है और वीडियो बनाने में कुछ गलत नहीं था।

हुमैरा असगर के वीडियो पाकिस्तान में काफी पंसद किए जाते हैं। टिक-टॉक पर उनके फॉलोअर्स की तादाद 1.10 करोड़ से ज्यादा है।

हुमैरा असगर के वीडियो पाकिस्तान में काफी पंसद किए जाते हैं। टिक-टॉक पर उनके फॉलोअर्स की तादाद 1.10 करोड़ से ज्यादा है।

लोग बोले- ये पागलपन भरी हरकत
हालांकि, विवाद बढ़ता देख उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया। दूसरी तरफ इस्लामाबाद वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट बोर्ड की चेयरपर्सन रीना सईद खान ने भी हुमैरा की आलोचना की है। रीना सईद ने कहा- आग को ग्लैमराइज करने के बजाय उन्हें उसे बुझाने के लिए एक बाल्टी पानी रखना चाहिए था।

कुछ लोगों ने इस वीडियो को पागलपन भरा करार दिया है। एक यूजर ने लिखा- ये वीडियो जो मैसेज दे रहा है वो बहुत ही खतरनाक है। वहीं, एक अन्य यूजर ने हुमैरा की हरकतों को बेवकूफी और पागलपन भरा करार दिया। गौरतलब है कि ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन के मामले में पाकिस्तान आठवां सबसे कमजोर देश है।

पाकिस्तान के कई इलाकों में तापमान 48 डिग्री के भी पार पहुंच गया है। दूसरी तरफ कराची, सिंध और बलूचिस्तान में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती की जा रही है।

पाकिस्तान के कई इलाकों में तापमान 48 डिग्री के भी पार पहुंच गया है। दूसरी तरफ कराची, सिंध और बलूचिस्तान में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती की जा रही है।

पाकिस्तान में पड़ रही है रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
पाकिस्तान में 61 साल का रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी के बीच झुलस रही जनता पर दोहरी मार पड़ गई है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में जबरदस्त हीटवेव के हालात हैं। कई इलाकों में तापमान 48 डिग्री के भी पार पहुंच गया है। इसके चलते अचानक बढ़ी बिजली की मांग के सामने पावर सिस्टम फेल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES