अमेरिका में तलाक लेने में महिलाएं आगे:90% केस औरतें ही फाइल करती हैं, इनमें 27% को इसका अफसोस
May 14, 2022
आज अमनदीप-गुरप्रीत की कोर्ट में पेशी:3 दिन के रिमांड के दौरान तेलंगाना ले जाया गया था; परमिंदर-भूपेंद्र को जेल भेजा गया
May 18, 2022

राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी पेरारिवलन को सुप्रीम कोर्ट ने रिहा किया, 31 साल से जेल में बंद था

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के सात दोषियों में से एक एजी पेरारिवलन को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। कोर्ट ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया है। पेरारिवलन पिछले 31 सालों से जेल में बंद थे। पेरारिवलन समेत 7 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा मिली थी। इस मामले में संथन, मुरुगन, नलिनी, रॉबर्ट पायस, जयकुमार और रविचंद्रन जेल में सजा काट रहे हैं।

बता दें कि 21 मई 1991 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक जनसभा के दौरान हत्या कर दी गई थी। इसके बाद 11 जून 1991 को पेरारिवलन को गिरफ्तार किया गया था।

पेरारिवलन ने अपनी रिहाई में होनी वाली देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी। साल 2018 में तमिलनाडु सरकार ने उन्हें रिहा करने की सिफारिश की थी। इसके बाद ये मामला कानूनी पेंच में फंस गया था। बता दें कि पेरारिवलन को साल 1998 में टाडा कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी। बाद में इस सजा को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।

साल 1999 में सुप्रीम कोर्ट ने सजा को बरकरार रखने का आदेश दिया था। हालांकि इसके बाद साल 2014 में इसे मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया गया। इसके बाद इस साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने पेरारिवलन को जमानत दे दी। लेकिन केंद्र सरकार ने उसकी याचिका का विरोध किया। साथ ही कहा कि तमिलनाडु के राज्यपाल ने मामले को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दिया है, जिन्होंने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES