75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। ये फिल्म फेस्टिवल 17 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा। फेस्टिवल के ओपनिंग डे सेरेमनी में यानी पहले दिन दीपिका पादुकोण, उर्वशी रौतेला, तमन्ना भाटिया, एआर रहमान, पूजा हेगड़े समेत कई भारतीय सेलेब्स ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा।
कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हर साल फ्रांस के कान्स शहर में किया जाता है। इस बार प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा को सेलिब्रेट किया जा रहा है। भारत को कान्स के लिए पहली बार ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ चुना गया है।
दीपिका पादुकोण को इस साल फेस्टिवल का जूरी मेंबर चुना गया है। एक्ट्रेस ने ओपनिंग सेरेमनी के लिए ब्लैक और गोल्डन साड़ी पहनी। कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में भारत से इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्टर अनुराग ठाकुर डेलिगेशन को लीड कर रहे हैं। डेलिगेशन में एआर रहमान, पूजा हेगड़े, शेखर कपूर, प्रसून जोशी, मामे खान और रिक्की केज समेत कई लोग शामिल हैं।