फिल्मों में बाॅबी देओल ने कुछ खास कमाल नहीं किया है, पर वेब सीरीज ‘आश्रम’ को लेकर यह हमेशा ही चर्चा में रहें हैं। इन्होंने इस वेब सीरीज में बाबा निराला का रोल प्ले किया है। आश्रम के दोनों सीजन साल 2020 में एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किए गए थे।
प्रकाश झा की डायरेक्टड आश्रम सीरीज का इसका तीसरा सीजन 3 जून को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगा और इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। दोनों सीजन को दर्शकों ने खूब सराहा है। खबरों के मुताबिक रिलीज के कुछ समय बाद ही इसके व्यूज 100 करोड़ से ज्यादा हो गए थे। दर्शकों को इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।
आश्रम में दिखाया गया है कि कैसे धर्म के नाम पर गैरकानूनी काम किया जाता है, आस्था के नाम पर लोगों को बरगलाया जाता है और फिर उनका शोषण किया जाता है। ‘आश्रम’ की शूटिंग से लेकर उसकी रिलीज तक इस सीरीज से जुड़े तमाम ऐसे विवाद हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं-
डायरेक्टर पर फेक दी स्याही
पिछले साल भोपाल में वेब सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन की शूटिंग हो रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक, करणी सेना और बजरंग दल का कहना था कि इस सीरीज में हिंदू धर्म का गलत चित्रण किया गया है। जिसके बाद नाराज लोगों ने भोपाल में इसके सेट पर जमकर तोड़फोड़ की थी और प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी थी।
सीरीज का टाइटल बदलने की मांग
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यह भी मांग की थी कि इस सीरीज का टाइटल बदला जाए, नहीं तो वह मध्य प्रदेश में इसकी शूटिंग नहीं होने देंगे। इस दौरान लोगों ने आश्रम के सेट पर प्रकाश झा और बॉबी देओल मुर्दाबाद के भी नारे लगाए।
आपत्तिजनक सीन को लेकर बवाल
बजरंग दल के लोगों का आरोप था कि इस वेब सीरीज में कई आपत्तिजनक सीन भी दिखाए गए हैं। इसको लेकर दल के कार्यकर्ता प्रकाश झा से मिलना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें मिलने नहीं दिया गया। काफी हंगामें के बाद जब बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रकाश झा से मिले तो उन्होंने आपत्तिजनक सीन हटाने की मांग की थी।
प्रकाश झा और बॉबी देओल को लीगल नोटिस जारी किया
हिंदू संगठनों की कड़ी आपत्ति और प्रकाश झा की गिरफ्तारी की मांग के बाद यह मामला कोर्ट जा पहुंचा। जोधपुर कोर्ट ने प्रकाश झा और बॉबी देओल को लीगल नोटिस जारी किया था।