हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और ड्रग कंट्रोल आफीसर ने गोपनीय सूचना पर गुरुवार की देरशाम गोंछी के जीवननगर में एक कमरे में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाईयां बरामद की। ब्यूरो की टीम ने मौके से एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने कई प्रकार के इंजेक्शन और दवाईयां जब्त कर उसे जांच के लिए चंडीगढ़ लैब में भेजा है7
ड्रग कंट्रोल आफिसर संदीप गहलान ने बताया कि हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सूचना मिली थी कि जीवननगर में एक महिला प्रतिबंधित और नशीले इंजेक्शन बेचती है। सूचना पर ब्यूरो के इंस्पेक्टर सतपाल के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि महिला के घर से 700 से अधिक नशीले इंजेक्शन और भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाईयां बरामद की गई। ब्यूरो ने मौके से पूर्णिमा विश्वास नामक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि इसका पति इसी धंधे में जेल जा चुका है। दोनों विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।