गुरुग्राम में लॉरेंस के शार्प शूटर गिरफ्तार:अपराध शाखा सेक्टर-31 ने की गिरफ्तारी; दोनों पर कई संगीन मामले दर्ज
May 13, 2022
बारात लेकर निकलने ही वाला था दूल्हा तभी किसी ने घोड़ी को छेड़ दिया
May 13, 2022

हाईवे पर कट बंद करने पर बिफरे लोग:फतेहाबाद के ढाणी में अंडरपास बनाने की मांग; बोले- रोजगार होगा खत्म

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में दो साल पहले हिसार-डबवाली फोरलेन का निर्माण कार्य किया गया था। उस दौरान अनेक स्थानों पर कट छोड़ दिए गए, जिससे सडक हादसे होने लगे। पिछले साल जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें खतरनाक कटों पर अंडरपास बनाने व कुछ स्थानों पर कटों को बंद करने के आदेश दिए गए थे।

अब हांसपुर की तरफ जाने वाले कट को बंद किया जा रहा है। दुकानदारों व ढाणी वासियों ने कट को बंद करने का विरोध करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि कट बंद होने से उनका रोजगार खत्म हो जाएगा। उन्होंने प्रशासन से अंडरपास बनवाने की मांग की है। विरोध कर रहे राजेश जांगड़ा ने बताया कि इस मामले को लेकर वे सांसद से भी मिलेंगे।

अगर जरूरत पड़ी तो उच्चाधिकारियों को भी शिकायत भेजेंगे। कट बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कट बंद करने से हादसों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अगर कट बंद हो गए तो हादसे अधिक होंगे। गांव ढाणी के काफी संख्या में लोग प्रतिदिन यहां से गुजरते है। गांव धांगड़ व बड़ोपल की तरह यहां भी अंडरपास बनाना चाहिए, ताकि रोजगार पर कोई असर न पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES