नॉर्थ कोरिया में कोरोना से पहली मौत:लगभग 2 लाख लोग आइसोलेट, किम के आदेश पर देश में लगा सख्त लॉकडाउन
May 13, 2022
गुरुग्राम में लॉरेंस के शार्प शूटर गिरफ्तार:अपराध शाखा सेक्टर-31 ने की गिरफ्तारी; दोनों पर कई संगीन मामले दर्ज
May 13, 2022

रेवाड़ी में स्टंटबाजी में गई 3 जान:बुलेट और KTM ड्यूक बाइक आपस में टकराई; 2 गंभीर रूप से घायल

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में शुक्रवार शाम स्टंट के चक्कर में 2 बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पांचों युवक आपस में दोस्त थे और फन एंड फूड में नहाने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में हादसा हो गया। घायलों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम रेवाड़ी शहर के हूडा बाइपास स्थित राजेश पायलट चौक के समीप 2 तेज रफ्तार बाइक बुलेट और KTM ड्यूक आपस में स्टंटबाजी के चक्कर में टकरा गई। हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें KTM ड्यूक बाइक पर सवार रेवाड़ी के गांव टींट निवासी साहिल (22) व हरीश की और दूसरी बाइक बुलेट पर सवार गांव भाड़ावास निवासी कौशल (25) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गांव हजारीवास निवासी विकास व गांव गोठड़ा निवासी हर्षित गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घायलों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शव को नागरिक अस्पताल भिजवा दिया गया है। मॉडल टाउन थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि पांचों युवक आपस में दोस्त है और बाइपास पर ही फन एंड फूड में नहाने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में स्टंटबाजी करते हुए हादसे का शिकार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES