युवक पर तलवार से जानलेवा हमला:अंबाला के गांव जलुबी की घटना; दोस्त के भाई का दाखिला कराने गया था सचिन
May 11, 2022
सिरसा में अलर्ट पर पुलिस:रेलवे स्टेशन पर GRP और RPF ने चलाया अभियान; मोहाली ग्रेनेड हमले के बाद चौकसी
May 11, 2022

3 लाख की 50 क्विंटल सरसो चोरी:रेवाड़ी के गांव सैदपुर चांद की घटना, गोदाम के ताले तोड़ चुराकर ले गए

हरियाणा के रेवाड़ी में बदमाशों ने एक गोदाम का ताला तोड़कर लाखों रुपए की सरसो चोरी कर ली। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो एक संदिग्ध कैंटर नजर आया। अंदेशा लगाया जा रहा है कि इसी कैंटर में चोर सरसो को भरकर ले गए। रोहड़ाई थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव पहराजवास निवासी अक्षय कुमार ने गांव सैदपुर चांद में सरसो का गोदाम खोला हुआ है। अक्षय ने गोदाम पर ताला लगा हुआ था। मंगलवार की रात बदमाशों ने गोदाम के शटर पर लगे तालों को तोड़ दिया और सरसो चोरी कर फरार हो गए। बुधवार की सुबह अक्षय कुमार गोदाम पर पहुंचे और चोरी की वारदात के बारे में पता लगा सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों का कैंटर दिखाई दे रहा है।

सरसों की कीमत 3 लाख

अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाश इसी कैंटर में सरसो चोरी करके ले गए हैं। चोर गोदाम से करीब 50 क्विंटल सरसो चोरी कर ले गए। चोरी हुई सरसो की कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपए बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद रोहड़ाई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।

सीसीटीवी में कैंटर आया नजर

पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे कैंटर की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES