हरियाणा के रेवाड़ी में बदमाशों ने एक गोदाम का ताला तोड़कर लाखों रुपए की सरसो चोरी कर ली। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो एक संदिग्ध कैंटर नजर आया। अंदेशा लगाया जा रहा है कि इसी कैंटर में चोर सरसो को भरकर ले गए। रोहड़ाई थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव पहराजवास निवासी अक्षय कुमार ने गांव सैदपुर चांद में सरसो का गोदाम खोला हुआ है। अक्षय ने गोदाम पर ताला लगा हुआ था। मंगलवार की रात बदमाशों ने गोदाम के शटर पर लगे तालों को तोड़ दिया और सरसो चोरी कर फरार हो गए। बुधवार की सुबह अक्षय कुमार गोदाम पर पहुंचे और चोरी की वारदात के बारे में पता लगा सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों का कैंटर दिखाई दे रहा है।
सरसों की कीमत 3 लाख
अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाश इसी कैंटर में सरसो चोरी करके ले गए हैं। चोर गोदाम से करीब 50 क्विंटल सरसो चोरी कर ले गए। चोरी हुई सरसो की कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपए बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद रोहड़ाई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
सीसीटीवी में कैंटर आया नजर
पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे कैंटर की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी है।