3 लाख की 50 क्विंटल सरसो चोरी:रेवाड़ी के गांव सैदपुर चांद की घटना, गोदाम के ताले तोड़ चुराकर ले गए
May 11, 2022
ग्वालियर में ऑन डिमांड दिल्ली से आईं लड़कियां:स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार
May 11, 2022

सिरसा में अलर्ट पर पुलिस:रेलवे स्टेशन पर GRP और RPF ने चलाया अभियान; मोहाली ग्रेनेड हमले के बाद चौकसी

पंजाब के मोहाली में 2 दिन पहले खुफिया विभाग के मुख्यालय में ग्रेनेड से हुए हमले के बाद अब पंजाब से सटे हरियाणा में भी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। सिरसा पुलिस ने बुधवार सुबह रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अभियान चला कर सुरक्षा इंतजाम जांचे। संदिग्ध लोगों पर नजर रखी और यात्रियों के सामानों की भी जांच की। इस दौरान महिला यात्रियों को सुरक्षा का पाठ भी पढ़ाया।

पंजाब से सटे हरियाणा के सिरसा में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। सरकारी इमारतों के साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सिरसा के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस द्वारा सुरक्षा का मोर्चा संभाला हुआ है। यहां पर आने जाने वाले यात्रियों के सामान की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी सिरसा में न हो सके।

सिरसा रेलवे स्टेशन पर अलर्ट पुलिस।

सिरसा रेलवे स्टेशन पर अलर्ट पुलिस।

जीआरपी के अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति पर रेलवे पुलिस विशेष नजर रख रही है। मोहाली की घटना से पहले भी हरियाणा के करनाल में 4 आंतकियों के मिलने से हड़कंप मच गया था। उससे पहले आतंकी संगठनों ने कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

आरपीएफ के सुरेश कुमार ने बताया कि मोहाली में खुफिया विभाग के मुख्यालय में ग्रेनेड से हुए हमले के बाद सिरसा के रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बड़ा दी गई है। सिरसा के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। महिला पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन पर आने वाली महिला यात्रियों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES