हरियाणा के पलवल में गश्त के दौरान झगड़े की सूचना पाकर केजीपी एक्सप्रेस-वे पर पहुंची पुलिस पर पूर्व सरपंच ने पिस्तौल तान दी। चांदहट थाना पुलिस ने सरपंच और 15-20 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
चांदहट थाना प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि सदर थाना पलवल में तैनात ईएएसआई हंसराज ने शिकायत में कहा है कि बीती रात वह सिपाही अमित व राहिल के साथ केजीपी एक्सप्रेस-वे पर गश्त पर थे। इसी बीच केजीपी पर छज्जूनगर के निकट स्थित टोल प्लाजा पर 15-20 लोग हाथों में लाठी डंडा लिए हुए आपस में गाली-गलौच और लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। उन्होंने झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। सभी लोग नशे में थे। उन्होंने पुलिस की एक नहीं सुनी।
पिस्तौल लहरा कर दी धमकी
पुलिस कर्मी का कहना है कि उन्होंने जब झगडा कर रहे लोगों का विरोध किया तो अटोहां गांव के पूर्व सरपंच नरवीर और एक अन्य ने उन पर पिस्तौल तान दी। उनको कहा गया कि कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारे पास आने की।इसके बाद वे वहां से जान बचाकर खिसक लिए। इसके बाद भी हवा में पिस्टल लहराते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग खड़े हुए हुए।
झगड़ रहे लोगों की वीडियो बनाई
चांदहट थाना प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि पुलिस कर्मी हंसराज की शिकायत पर आरोपी नरवीर सहित 15-20 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सिपाही अमित ने मौके पर आरोपियों द्वारा किए गए झगड़े की वीडियो भी बनाई है, जिसे पुलिस को दे दिया गया है। पुलिस वीडियो को देखकर मामले की जांच के बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेगी।