हरियाणा के अंबाला जिले के गांव जलुबी में स्कूल में दोस्त के भाई का दाखिला कराने गए युवक पर जानलेवा हमला किया गया है। थाना बराड़ा पुलिस ने 3 युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दोस्त शुभम के भाई का दाखिला कराने गया था सचिन
पुलिस को दी शिकायत में गांव जलुबी निवासी सचिन पुत्र रोशन लाल ने बताया कि वह विदेश जाने के लिए IELTS कर रहा है। वह गांव कसेरला खुर्द निवासी दोस्त शुभम के साथ बाइक पर शुभम के भाई राहुल का उगाला स्कूल में दाखिला कराने गया था। जब वह स्कूल पहुंचे तो स्कूल की छुट्टी हो गई थी।
कर्ण सिंह ने हथियारों से लैस 2-3 युवक बुलाए
स्कूल से वापस अपने गांव जलुबी लौटते हुए हमला हुआ। सचिन ने बताया कि वह अनाज मंडी उगाला के पास पहुंचे थे कि जलुबी निवासी विशाल कुमार और गांव उगाला वासी कर्ण सिंह के बीच कहासुनी हो रही थी। उसने दोनों का बीच बचाव भी किया और कर्ण के भाई तुषार कुमार को फोन करके झगड़ा सुलझाने के लिए बुलाया। वह तुषार से बातचीत कर रहा था कि कर्ण ने हथियारों से लैस 2-3 युवकों को वहां बुलाया लिया तो वे वहां से बाइक पर भाग निकले।
बाइक का पीछा कर तलवार से किया हमला
सचिन ने बताया कि कर्ण और उसके साथियों ने बाइक पर उनका पीछा किया और जैसे ही वह गांव जलुबी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो गांव उगाला निवासी अजय कुमार ने तलवार से हमला कर दिया। वह बाइक से नीचे गिर गया। इतने में अजय कुमार ने तलवार से 2-3 वार किए। भीड़ एकत्रित होते देखकर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उसके दोस्त शुभम व विशाल ने उसे आदेश मेडिकल कॉलेज मोहड़ी में दाखिल कराया।
बराड़ा थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
बराड़ा पुलिस थाना के जांच अधिकारी निर्मल कुमार ने बताया कि पुलिस ने कर्ण सिंह, अजय कुमार और तुषार कुमार के खिलाफ 323, 326, 34, 341 व 506 धारा के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है।