किच्चा सुदीप के सपोर्ट में आए सोनू निगम, बोले- संविधान में कहीं नहीं लिखा कि भारत की राष्ट्र भाषा हिंदी है
May 3, 2022
गूगल की पहली स्मार्टवॉच का फीचर लीक:11 मई को लॉन्च हो सकती है गूगल पिक्सल स्मार्टवॉच,
May 3, 2022

LIC IPO को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना:कहा- कम कीमत पर कंपनी की हिस्सेदारी बेच रही सरकार

LIC का IPO कल पब्लिक के लिए ओपन हो रहा है। इससे पहले कांग्रेस ने सरकार पर LIC की कीमत को कम करके आंकने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि LIC की असली वैल्यू सरकार की तरफ से बताई गई कीमत से कहीं ज्यादा है। इससे पहले भी विनिवेश को लेकर कांग्रेस केंद्र पर हमला बोलती रही है।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कंपनी की वैल्यू जो इस साल फरवरी में 12 से 14 लाख करोड़ रुपए थी उसे 2 महीने में ही घटाकर 6 लाख करोड़ कर दिया गया। ऐसा क्यों हुआ?

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि देश की सबसे बड़ी कंपनी जिसमें 30 करोड़ देशवासियों का हिस्सा है, ऐसी कंपनी को इसकी कीमत से कम पर आंका जा रहा है। इस कंपनी को 1 सितंबर 1956 शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया पर जब लोग नया बिजनेस शुरू करते हैं तब मोदी जी देश कह बड़ी कंपनी में हिस्सेदारी बेच रहे हैं। कई एक्सपर्ट्स का भी कहना है LIC के शेयर्स को कम दामों (अंडर वैल्यू) पर बैचा जा रहा है।

LIC के शेयर्स को एंकर निवेशकों का बंपर रिस्पॉन्स
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों को एंकर निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित 5,620 करोड़ रुपए के शेयर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, नॉर्वे के वेल्थ फंड नोर्गेस बैंक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी सहित अन्य एंकर निवेशकों को 4 मई को आईपीओ खुलने से पहले शेयर आवंटित किए गए हैं।

सरकार को 21,000 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद
केंद्र सरकार LIC में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेच रही है। सरकार को IPO से 21,000 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद है। IPO के तहत सरकार कंपनी में अपने 22.13 करोड़ शेयरों की बिक्री कर रही है और इसके लिए मूल्य दायरा 902 से 949 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES