हरियाणा के झज्जर जिले में एक किसान की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। किसान के सिर में गहरी चोट के निशान हैं। उसका शव खेत में बने मकान से बरामद हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले के गांव दुबलधन के पालड़ा रोड स्थित खेत में मकान बनाकर पिछली काफी समय से रह रहे संजय (49) की सोमवार की देर रात किसी ने हत्या कर दी। उसके सिर पर लाठी-डंडों से इस तरह वार किए गए कि पूरा सिर क्षतिग्रस्त मिला।
इतना ही नहीं खून से सने बिस्तर कमरे की छत पर पड़े मिले। उसका शव मकान में पड़ा हुआ था। यह देख पड़ौसी महाबीर ने संजय के बड़े भाई शमशेर को सूचना दी। शमशेर ने इसकी सूचना बेरी थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद डीएसपी नरेश, बेरी थाना प्रभारी जितेन्द्र व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
हत्या के सबूत जुटाने के लिए एसएफएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस का कहना है कि संजय की हत्या हुई है, पर हत्या किसने और क्यों की यह बड़ा सवाल है। पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि संजय की पत्नी की 10 साल पहले मौत हो गई थी। उसके बाद से ही वह खेत में बने मकान में रहता था।