IPL 2022 का 47वां मैच सोमवार को राजस्थान और कोलकाता के बीच खेला गया। मैच में एक मजेदार वाकया देखने को मिला। KKR की पारी के दौरान 13वें ओवर में श्रेयस अय्यर ट्रेंट बोल्ट की लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद पर पुल करना चाहते थे, लेकिन वो बीट हो गए। बॉल संजू सैमसन के ग्लव्स में गई और उन्होंने जोरदार अपील की।
अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया और गेंद को वाइड करार दिया। संजू ने तुरंत DRS ले लिया। रीप्ले में साफ नजर आया कि अंपायर से गलती हुई थी। बॉल अय्यर के ग्लव्स से लग कर गई थी और वो क्लियर आउट थे। अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। श्रेयस 32 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन के इस फैसले की तारीफ कॉमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ और सुरेश रैना ने भी की।