खराब अंपायरिंग पर झल्लाए संजू सैमसन:श्रेयस अय्यर आउट थे, नॉट-आउट दिया; वाइड गेंदों पर हुआ बड़ा विवाद
May 3, 2022
डेनमार्क में PM मोदी बोले- यूक्रेन में युद्ध तुरंत रुके, बातचीत और कूटनीति के जरिए समस्या का समाधान निकालें दोनों देश
May 3, 2022

कोलकाता की जीत के बाद चर्चा में रिंकू सिंह:सुबह हथेली पर जो लिखा, शाम को कर दिखाया

कहते हैं कि आदमी की किस्मत उसकी हथेली पर लिखी होती है। कुछ बिरले ही होते हैं जो अपनी मेहनत से किस्मत की रेखा बदल देते हैं। ऐसा ही एक नजारा KKR vs RR के मुकाबले में दिखा।

कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने सुबह हथेली पर लिखा कि मैं आज अर्धशतक बनाकर टीम की जीत में योगदान करूंगा। शाम को राजस्थान के खिलाफ नॉट आउट 42 की मैच विनिंग इनिंग खेलकर रिंकू ने अपनी लिखी बात सही साबित कर दी।

रिंकू ने किया शानदार प्रदर्शन
राजस्थान के खिलाफ रन चेज में 182 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए रिंकू ने 6 चौके और 1 शानदार छक्का लगाया। 23 गेंदों पर खेली गई इस नाबाद 42 रनों की पारी की बदौलत KKR ने RR पर जीत दर्ज की, पर इस जीत से भी ज्यादा एक भविष्यवाणी चर्चा में है। दरअसल 7 विकेट से मुकाबला जीतने के बाद रिंकू ने बड़ा राज खोला।

उन्होंने नीतीश राणा को बताया कि मैंने पहले ही अपने हाथ पर लिख लिया था कि आज मैं अर्धशतक लगाऊंगा और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतूंगा। हालांकि टीम पहले ही जीत गई तो रिंकू को 50 लगाने का मौका नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES