कहते हैं कि आदमी की किस्मत उसकी हथेली पर लिखी होती है। कुछ बिरले ही होते हैं जो अपनी मेहनत से किस्मत की रेखा बदल देते हैं। ऐसा ही एक नजारा KKR vs RR के मुकाबले में दिखा।
कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने सुबह हथेली पर लिखा कि मैं आज अर्धशतक बनाकर टीम की जीत में योगदान करूंगा। शाम को राजस्थान के खिलाफ नॉट आउट 42 की मैच विनिंग इनिंग खेलकर रिंकू ने अपनी लिखी बात सही साबित कर दी।
रिंकू ने किया शानदार प्रदर्शन
राजस्थान के खिलाफ रन चेज में 182 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए रिंकू ने 6 चौके और 1 शानदार छक्का लगाया। 23 गेंदों पर खेली गई इस नाबाद 42 रनों की पारी की बदौलत KKR ने RR पर जीत दर्ज की, पर इस जीत से भी ज्यादा एक भविष्यवाणी चर्चा में है। दरअसल 7 विकेट से मुकाबला जीतने के बाद रिंकू ने बड़ा राज खोला।
उन्होंने नीतीश राणा को बताया कि मैंने पहले ही अपने हाथ पर लिख लिया था कि आज मैं अर्धशतक लगाऊंगा और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतूंगा। हालांकि टीम पहले ही जीत गई तो रिंकू को 50 लगाने का मौका नहीं मिला।