रणबीर और आलिया की शादी के बाद अब इन दिनों अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी की तैयारियों के काफी चर्चे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावे हैं कि अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने होटल, केटरर और डिजाइनर बुक कर दिए हैं। बेटी के खास दिन को और भी ग्रैंड बनाने की तैयारी कर ली है। हालांकि कथित तैयारियों पर जब The Vande Bharat News ने अथिया के भाई अहान शेट्टी से पूछा गया तो उनका जवाब ठीक उलट सामने आया है।
शादी हो ही नहीं रही
ईद पर अपने नाना के पास जा रहे अहान ने कहा, ‘हम हर साल ईद सेलिब्रेशन अपने अब्बू यानी नाना के यहां करते हैं। उस मौके पर डिनर हम वहीं करते हैं। रहा सवाल शादी का तो किसी तरह की कोई तैयारी तो नहीं हो रही है। ऐसा कुछ नहीं है, ये सब अफवाहे हैं। शादी हो ही नहीं रही तो कोई डेट कैसे दे सकते हैं। एंगेजमेंट भी नहीं हुई है। हाल फिलहाल उसकी भी कोई प्लानिंग नहीं है। इमिडिएट आने वाले महीनों में भी शादी की कोई प्लानिंग नहीं है।’
अहान शेट्टी की फिल्म तड़प के इवेंट के दौरान दोनों के रिश्ते की ऑफिशियल पुष्टि हुई थी।
मेरी अगली फिल्म साउथ की रीमेक नहीं होगी
अहान शेट्टी के करियर का आगाज साजिद नाडियाडवाला के बैनर से ‘तड़प’ से हुई थी। आगे साजिद नाडियाडवाला ने उनके साथ चार फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट किया हुआ है। अहान बताते हैं, ‘बेशक चार फिल्मों का करार तो है। हालांकि उन पर अनाउंसमेंट होगी तो मैं उसके बारे में बात कर सकूंगा। नेक्स्ट साजिद सर के साथ ही होगा। मेरी पहली फिल्म साउथ की रीमेक थी। हालांकि मेरी अगली फिल्म साउथ की रीमेक नहीं होगी। ’