LIC IPO को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना:कहा- कम कीमत पर कंपनी की हिस्सेदारी बेच रही सरकार
May 3, 2022
खराब अंपायरिंग पर झल्लाए संजू सैमसन:श्रेयस अय्यर आउट थे, नॉट-आउट दिया; वाइड गेंदों पर हुआ बड़ा विवाद
May 3, 2022

गूगल की पहली स्मार्टवॉच का फीचर लीक:11 मई को लॉन्च हो सकती है गूगल पिक्सल स्मार्टवॉच,

गूगल पिक्सल वॉच पिछले कई हफ्तों से खबर में हैं। गूगल के सीईओ, सुंदर पिचाई पहले ही संकेत दे चुके हैं कि पहली गूगल स्मार्टवॉच गूगल I/O 2022 के इवेंट में लॉन्च हो सकती है। गूगल का यह इवेंट 11 और 12 मई को होगा। जैसे-जैसे गूगल वॉच की लॉन्चिंग डेट करीब आती जा रही है उसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर सामने आ रहे हैं। हालांकि गूगल ने ऑफिशियल तौर पर इसके फीचर अभी तक नहीं बताएं है। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टवॉच में कौन से फीचर्स मिल सकते हैं…..

पिक्सल स्मार्टवॉच का डिजाइन
पिक्सल वॉच की डिजाइन, इसके सर्कुलर डायल और प्रौपराइटर स्ट्रिप्स की झलक पहले ही मिल चुकी है। बैटरी की बात करें तो इसमें 300mAh की बैटरी मिल सकती है और यह सेल्युलर कनेक्टिविटी ऑप्शन में आ सकती है।

तीन मॉडल में आ सकती स्मार्टवॉच
वेबसाइट ने गूगल पिक्सल वॉच को मॉडल नंबर GWT9R, GBZ4S और GQF4C के साथ तीन अलग वैरिएंट में लिस्ट किया है। इनमें ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी मिलती है। स्मार्टवॉच में लेटेस्ट वर्जन RWD7 के बजाय सॉफ्टवेयर वर्जन नंबर RWD5.211104.001 के साथ लिस्ट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES