ऑस्ट्रेलिया में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां पहली बार एक दिन में 8 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं। सबसे ज्यादा कोविड न्यू साउथ वेल्स में 5715 केस आए। एक व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ मंत्री ब्रैड हैज़ार्ड के मुताबिक इनमें से 80 प्रतिशत मरीजों में ओमिक्रॉन वेरिएंट मिला है। न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में सार्वजनिक इलाकों के इनडोर में 8 साल से अधिक उम्र के लोगों को फेस मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट का सबसे बड़ा असर क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न पर पड़ता दिख रहा है। मेलबर्न के एक होटल मालिक नरेंद्र गर्ग बताते है कि लॉकडाउन से उन्हें लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। अब न्यू ईयर पार्टी की बुकिंग कैंसिल हो रही है। मोनाश यूनिवर्सिटी के प्रो. विनोद मिश्रा ने भास्कर से बातचीत में कहा कि संक्रमण की दर बढ़ने के बावजूद आने वाले दिनाें में हालत बिगड़ने की आशंका कम है। क्योंकि टीकाकारण की दर ज्यादा है।
ऑस्ट्रेलियाई एजेंसी ने जताई आशंका, जनवरी से रोज 2 लाख केस
सरकार की डोहर्टी इंस्टीट्यूट ने अपने वैज्ञानिक मॉडल के आधार पर आशंका जताई है कि संक्रमण की यही दर रहती है तो जनवरी के अंत तक ऑस्ट्रेलिया में रोज दो लाख से ज्यादा केस आने लगेंगे। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने बूस्टर की अवधि छह से घटा कर पांच माह कर दी है, जबकि राज्य सरकारें इसे घटा कर तीन माह करने की अपील कर रही है।
चीन: सवा करोड़ आबादी वाले शियान में लॉकडाउन
चीन में सवा करोड़ की आबादी वाले शियान शहर में गुरुवार को लॉकडाउन लगा दिया गया है। शियान शहर में मास टेस्टिंग के दूसरे दौर में 127 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए गए थे।
अमेरिका: 50 करोड़ मुफ्त कोरोना जांच का ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के चलते 50 करोड़ मुफ्त कोरोना जांच का ऐलान किया है। लेकिन अमेरिका में सप्लाई लाइन बाधित होने के कारण टेस्ट किट नहीं मिल पा रहे हैं।
ब्रिटेन: क्रिसमस-न्यू ईयर पर नहीं लगेंगे प्रतिबंध
ब्रिटेन में क्रिसमस-न्यू ईयर प्रोग्राम पर रोक नहीं लगेगी। इंपीरियल कॉलेज के एक शोध के अनुसार डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन संक्रमित के भर्ती होने की आशंका 15 फीसदी से कम रहती है।
दुनिया: द.कोरिया में एक दिन में रिकॉर्ड 109 मौतें