मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। प्रदेश में ओमिक्रॉन की संभावित लहर को देखते हुए ये फैसला लिया गया। UP सरकार का यह फैसला 25 दिसंबर से लागू होगा। आदेश के तहत नई गाइडलाइन भी जारी की गई है। इसके मुताबिक शादियों में अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकते हैं। लोग 25 दिसंबर की रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे। इस आदेश के बाद क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियों को झटका लगा है।
कोरोना के केस कम होने पर 4 महीने पहले ही UP से नाइट कर्फ्यू हटाया गया था। यहां कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 236 से ज्यादा है। देश के किसी भी राज्य से या विदेश से UP की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाएगी। बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। UP सरकार आज दोपहर तक इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी कर सकती है।
अन्य प्रमुख अपडेट्स…
पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के मामलों में रिकॉर्ड इजाफा, देश में कुल 360 केस
देश में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। गुरुवार को देश में 84 नए ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई। यह एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है। देश में अब तक मिले कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 360 हो गया है। वही 114 ओमिक्रॉन पेशेंट ठीक हो चुके हैं। देश में ओमिक्रॉन से अब तक कोई मौत नहीं हुई है।
मंगलवार को देश में 44 नए ओमिक्रॉन संक्रमित मिले थे। तमिलनाडु में गुरुवार को सबसे ज्यादा 33 नए ओमिक्रॉन केस मिले थे। वहीं महाराष्ट्र में 23 और कर्नाटक में 12 केस दर्ज किए गए। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,650 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 374 लोगों की मौत हुई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 140.31 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।
दिल्ली में कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन पर रेस्टोरेंट सील, संचालक के खिलाफ FIR दर्ज
कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर दिल्ली के महरौली में एक रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया। रेस्टोरेंट में अनुमति से ज्यादा भीड़ इकट्ठा थी। दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि रेस्टोरेंट के संचालक के खिलाफ IPC की धारा 188 और 279 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली की डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी(DDMA) के आदेश के मुताबिक दिल्ली में क्रिसमस और नया साल मनाने को लेकर किसी भी गैदरिंग पर रोक लगाई गई है।
वर्क वीजा को लेकर अमेरिका ने पर्सनल इंटरव्यू में छूट दी; कोरोना की वजह से लिया गया फैसला
दुनियाभर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका ने एच-1बी और एल-1 वीजा के लिए होने वाले पर्सनल इंटरव्यू को खत्म करने का फैसला लिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस कैटेगरी के वीजा होल्डर्स को वीजा रिन्यूअल के लिए इंटरव्यू से छूट दी गई थी। इस छूट को भी बढ़ा दिया गया है। अमेरिकी सरकार के इस कदम से दुनियाभर से वर्क वीजा के लिए अप्लाई करने वाले लोगों को राहत मिलेगी। एच-1बी और एल-1वीजा के लिए बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी नागरिक आवेदन करते हैं।
कोरोना पर हेल्थ मिनिस्ट्री की प्रेस कांफ्रेंस; एक्शन और तैयारी की दी जाएगी जानकारी
देश में ओमिक्रॉन और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हेल्थ मिनिस्ट्री आज प्रेस कांफ्रेंस करेगी। शाम 4 बजे होने वाले प्रेस कांफ्रेंस में कोरोना से बचाव को लेकर सरकार के फैसलों और तैयारियों की जानकारी दी जाएगी। देश भर में हो रहे वैक्सीनेशन की भी जानकारी दी जाएगी।
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का डर; आज जारी होंगी नई गाइडलाइन, लग सकता है नाइट कर्फ्यू
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार आज से नई पाबंदियां लगा सकती है। इसका निर्णय गुरुवार देर रात तक चली कोविड टास्क फोर्स की बैठक में हुआ है। इस बैठक में CM उद्धव ठाकरे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। आज शाम तक राज्य में नई गाइडलाइन जारी हो जाएंगी।
महाराष्ट्र सरकार क्रिसमस और नए साल के दौरान होने वाली भीड़ को लेकर चिंतित है। इसी को लेकर राज्य सरकार विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर सकती है। इसमें नाइट कर्फ्यू, होटल में सिमित संख्या के साथ पार्टीज और वर्क प्लेस में भीड़ को लेकर गाइडलाइन जारी होगी।
दिल्ली एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक पैसेंजर्स की होगी रैंडम टेस्टिंग, कनेक्टिंग फ्लाइट वाले यात्रियों पर ये नियम लागू नहीं होंगे
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) एयरपोर्ट पर आने वाले पैसेंजर्स के लिए सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत एयरपोर्ट पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अब डोमेस्टिक पैसेंजर्स को सैंपल देने के बाद ही एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति होगी। इसके बाद जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी, उन्हें 10 दिनों तक घर या कोविड केयर सेंटर्स पर आइसोलेशन में रहना होगा। बताया जा रहा है कि अगर संक्रमण के केस और बढ़ते रहे तो खाने और पीने के सामान परोसने पर भी पाबंदी लगाई जा सकती है।