रात को हाईवे पर भयंकर हादसा:बाइक के परखच्चे उड़े; एक 10 फीट तो दूसरा 20 फीट दूर मिला, दोनों सवारों की मौके पर मौत
December 23, 2021
बोल्ड एक्ट्रेस विवादित बयान:उर्फी जावेद बोलीं-किसी मुस्लिम से शादी नहीं करूंगी, वे अपनी औरतों को कंट्रोल में रखना चाहते
December 23, 2021

सेंट्रो की टक्कर के बाद पेड़ से टकराई कार:रेवाड़ी के कोसली में हुआ हादसा; चालक की मौके पर मौत,

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बा में एक तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने सामने से आ रही एक आई-20 कार को साइड मार दी। उसके बाद कार असंतुलित होकर सीधे पड़ से जा टकराई, जिसमें आई-20 कार के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आरोपी सेंट्रो चालक फरार हो गया। कोसली पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गुरुवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव जखाला निवासी मनोज व तुंबाहेड़ी निवासी ओमबीर अपनी आई-20 कार से झज्जर से कोसली की तरफ आ रहे थे। तभी गांव मलेशियावास के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार सेंट्रो गाड़ी ने उनकी गाड़ी को साइड मार दी। साइड लगते ही आई-20 कार असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि ओमबीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत रेवाड़ी स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

वहीं हादसे के वक्त पीछे स्विफ्ट गाड़ी लेकर आ रहे गांव भूरथला निवासी कर्मबीर ने बताया कि सेंट्रो चालक ने उन्हें भी टक्कर मारने की कोशिश की थी। उसकी गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ और फिर आई-20 कार पेड़ से टकराते ही गाड़ी सहित आरोपी चालक फरार हो गया। कर्मबीर के अनुसार गाड़ी फरीदाबाद नंबर थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोसली थाना पुलिस ने ओमबीर के शव को शवगृह में रखवाया और मनोज को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। स्विफ्ट गाड़ी चालक कर्मबीर की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES