सेंट्रो की टक्कर के बाद पेड़ से टकराई कार:रेवाड़ी के कोसली में हुआ हादसा; चालक की मौके पर मौत,
December 23, 2021
आर्यन खान ड्रग्स केस:जबरन वसूली के आरोपों की जांच बंद कर सकती है SIT, मामले में शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी
December 23, 2021

बोल्ड एक्ट्रेस विवादित बयान:उर्फी जावेद बोलीं-किसी मुस्लिम से शादी नहीं करूंगी, वे अपनी औरतों को कंट्रोल में रखना चाहते

बिग बॉस ओटीटी से सुर्खियों में आईं उर्फी जावेद ने एक विवादित बयान दिया है। खुद धर्म से मुस्लिम उर्फी का कहना है कि वो किसी भी मुस्लिम इंसान से शादी नहीं करेंगी क्योंकि वे इस्लाम में विश्वास नहीं करतीं, न ही किसी और धर्म को फॉलो करती हैं। इसलिए उन्हें परवाह नहीं है कि वे किससे प्यार करती हैं या शादी करती हैं।

मुझे ट्रोल करने वाले ज्यादातर मुस्लिम ही हैं
उर्फी ने एक इंटरव्यू में कहा-“मैं एक मुस्लिम लड़की हूं। मुझे जितने भी नफरत भरे कमेंट्स मिलते हैं वे ज्यादातर मुस्लिम लोगों के ही होते हैं। वे कहते हैं कि मैं इस्लाम की छवि खराब कर रही हूं। वे मुझसे नफरत करते हैं क्योंकि एक मुस्लिम इंसान अपनी औरतों से एक निर्धारित ढंग का व्यवहार चाहता है। वे अपने समुदाय की हर औरत को कंट्रोल करना चाहते हैं। इसी वजह से मैं इस्लाम में यकीन नहीं करती हूं। मुझे ट्रोल करने का कारण भी यही है क्योंकि मैं उनके धर्म के बताए अनुसार व्यवहार नहीं करती हूं।”

धर्म का मानना दिल से आना चाहिए
उर्फी का मानना है कि धर्म को थोपा नहीं जाना चाहिए। हर किसी को यह आजादी होनी चाहिए कि वह किस धर्म को मानता है। उर्फी ने बताया- मेरे पिता बहुत ही छोटी सोच रखने वाले थे। उन्होंने मुझे और मेरी भाई-बहनों और मां को छोड़ दिया जब मैं 17 साल की थी। मेरी मां बहुत धार्मिक थी। लेकिन उन्होंने हम पर कभी धर्म नहीं थोपा। मेरे भाई-बहन इस्लाम को मानते हैं लेकिन मैं नहीं। उन्होंने मुझ पर कभी दवाब नहीं डाला। आप कभी भी अपनी पत्नी और बच्चों को धर्म अपनाने का दवाब नहीं डाल सकते हैं, यह दिल से आना चाहिए। वरना न तो आप खुश होंगे न ही अल्लाह।

मैं भगवद्गीता पढ़ रही हूं- उर्फी
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वे इन दिनों भगवद्गीता पढ़ रही हैं। मैं हिंदू धर्म के बारे में और जानना चाहती हूं। मैं इसके तार्किक पक्षों के बारे में और ज्यादा जानने की इच्छा रखती हूं। किसी भी चीज की अति से मुझे बेहद नफरत है, इसलिए मैं इस पवित्र किताब से अच्छी बातें निकालना चाहती हूं।

उर्फी ने ये कॉलर वाली पर्पल ड्रेस एक इवेंट में पहन कर शामिल हुईं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES