आर्यन खान ड्रग्स केस:जबरन वसूली के आरोपों की जांच बंद कर सकती है SIT, मामले में शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी
December 23, 2021
शेयर मार्केट अपडेट:300 पॉइंट्स की तेजी के साथ सेंसेक्स 57 हजार के पार, सभी 30 शेयर्स बढ़त में
December 23, 2021

नॉइज कलरफिट अल्ट्रा 2 लॉन्च:60 से ज्यादा स्पोर्ट मोड मिलेंगे, पानी पड़ने पर नहीं होगी खराब; कीमत 4499 रुपए

नॉइज ने आखिरकार अपनी नई स्मार्टवॉच नॉइज कलरफिट अल्ट्रा 2 को लॉन्च कर दिया है। नॉइज कलरफिट अल्ट्रा 2 की स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस 5,000 रुपए से कम है। अमेजन और ऑफिशियल साइट दोनों जगह वॉच 50% डिस्काउंट के साथ लिस्टेड है। वॉच में 60+ स्पोर्ट्स मोड, 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

नॉइज कलरफिट अल्ट्रा 2 की भारत में कीमत
नॉइज कलरफिट अल्ट्रा 2 की कीमत 4,499 रुपए है। स्मार्टवॉच को नेवी ब्लू, व्हाइट और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यह आज से अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

नॉइज कलरफिट अल्ट्रा 2 स्पेसिफिकेशंस

  • नॉइज कलरफिट अल्ट्रा 2 में 1.78-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ एक स्क्वायर डायल है जिसका रेजोल्यूशन 368×448 पिक्सल और 326 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी है।
  • इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड और 100 से ज्यादा वॉच फेस भी मिलते हैं।
  • स्मार्टवॉच में प्रीमियम स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ राइट साइड फिजिकल बटन दिया गया है।
  • यह IP68 सर्टिफाइड वाटर-रेसिस्टेंट है। इससे पानी पड़ने पर भी यह खराब नहीं होगी।
  • नॉइज कलरफिट अल्ट्रा 2 पर 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और फीमेल मेन्सट्रुरल साइकिल शामिल है। यह नींद के पैटर्न और स्ट्रेस लेवल की निगरानी भी कर सकती है।
  • इसमें 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है जिसमें दौड़ना, साइकिल चलाना, इनडोर और साथ ही आउटडोर गेमिंग शामिल हैं।
  • नॉइज कलरफिट अल्ट्रा 2 सोशल मीडिया नोटिफिकेशन के साथ इनकमिंग कॉल और मैसेज को डिस्प्ले करता है। स्मार्टवॉच रिमाइंडर, स्टॉक अलर्ट, मौसम पूर्वानुमान, टॉर्च, कैलकुलेटर जैसे फीचर मिलते हैं। यूजर्स डिवाइस से म्यूजिक प्लेबैक को भी कंट्रोल कर सकता है।
  • नॉइज कलरफिट अल्ट्रा 2 में 180mAh बैटरी मिलती है। जिससे नॉर्मल और स्टैंडबाय मोड पर 7 और 20 दिनों का बैटरी बैकअप मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES