CE इंफोसिस्टम का शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ। इसकी लिस्टिंग 1,581 रुपए पर हुई। IPO में इसका भाव 1,033 रुपए था और उसकी तुलना में पहले दिन निवेशकों को 53% का फायदा मिला है।
दो शेयर की लिस्टिंग निराशाजनक
इससे पहले दो शेयर्स की लिस्टिंग निराशाजनक रही। सोमवार को श्रीराम प्रॉपर्टीज और शुक्रवार को रेटगेन की लिस्टिंग में निवेशकों को घाटा हुआ था। CE इंफोसिस्टम का शेयर हालांकि बाद में 15.89% की गिरावट के साथ 1,314 रुपए पर पहुंच गया। इसने 1,282 रुपए का निचला स्तर और 1,586 का ऊपरी स्तर बनाया।
ग्रे मार्केट में 500 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार
लिस्टिंग से पहले इसका शेयर ग्रे मार्केट में 500 रुपए प्रति शेयर ऊपर कारोबार कर रहा था। 9-13 दिसंबर के बीच यह IPO आया था और इसका भाव 1000 से 1033 रुपए तय किया गया था। इसे 155 गुना का रिस्पांस मिला था। रिटेल का हिस्सा 15 गुना भरा था। QIB का हिस्सा 196 और HNI का हिस्सा 425 गुना भरा था।
डिजिटल में काम करती है कंपनी
CE इंफोसिस्टम एडवांस्ड डिजिटल मैप सहित सॉफ्टवेयर और लोकेशन आधारित टेक का काम करती है। इसके 500 ग्राहकों का मजबूत आधार है जिसमें फोन पे, फ्लिपकार्ट, HDFC बैंक, एयरटेल और अन्य हैँ। इस हफ्ते हर दिन एक शेयर की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंज पर होगी। बुधवार को मेट्रो ब्रांड के शेयर लिस्ट होंगे। इसमें राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी है और यह इश्यू केवल 3 गुना ही भर पाया था।
सुप्रिया लाइफ को 71 गुना का रिस्पांस
उधर सुप्रिया लाइफ साइेंसेस का इश्यू सोमवार को बंद हुआ। कंपनी 265 से 274 रुपए के भाव पर IPO लाई थी। इसे कुल 71.51 गुना का रिस्पांस मिला था। इसकी लिस्टिंग 28 दिसंबर को होगी। कंपनी 700 करोड़ रुपए के लिए बाजार में उतरी थी। आज से CMS इंफो का IPO खुल गया है। कंपनी 205 से 216 रुपए के भाव पर शेयर बेच रही है। इसके जरिए 1100 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। इसमें कम से कम 69 शेयर के एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं जिसके लिए 14,904 रुपए देने होंगे। अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है।