कल दिनांक 20 दिसंबर, 2021 को पटौदी विधानसभा के मानेसर मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से पटौदी के विधायक और प्रदेश सचिव सत्य प्रकाश जरावता , मुख्य अतिथि सुनील मेहता जिला विस्तारक, मुख्य वक्ता जितेन्द्र चौहान सह मीडिया प्रभारी, SC मोर्चा प्रदेश महामंत्री हीरालाल नंबरदार ,मण्डल प्रभारी महेंद्र यादव उपस्थित रहे। बैठक में मंच का संचालन मंडल महामंत्री डॉ ए.के शर्मा ने बखूबी निभाया, मंडल कार्यसमिति की बैठक में भाजपा सरकारों के कार्यों पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही पार्टी के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अगले कार्यक्रमों की रणनीति बनाई गई। मानेसर मंडल कार्यसमिति की बैठक में भारत की महान पुरातन संस्कृति, धरोहर, सभ्यता को सहेजने व संवारने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के लिए धन्यवाद व जरूरतमंदों की आय बढ़ाने के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद करते हुए प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में मंडल उपाध्यक्ष मनोज, कीर्ति, महामंत्री नरेश ,सचिव पंकज ,मुकेश अशोक, महावीर , it सुधांशु रामवीर ,सुधांशु पांडे , युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण यादव किसान मोर्चा अध्यक्ष राजवीर एवं प्रदेश, जिला, प्रकोष्ठ व मंडल के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।