फिल्म ’83’ के मेकर्स यंग ऑडियंस बेस के साथ-साथ 40 प्लस एज ग्रुप वाले ऑडियंस को भी टारगेट कर रहे हैं। वो साथ ही साउथ की ऑडियंस के बीच भी फिल्म की सुगबुगाहट खासी एग्रेसिव कर चुके हैं। मेकर्स की कोशिशें पिछले पांच दशक के क्रिकेट प्रेमी दर्शकों को सिनेमाघर लाने की है। प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदुरी ने कोचीन में इस बात की पुष्टि की।
विष्णु वर्धन इंदुरी ने बताया कि फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव प्ले कर रहे हैं। उनके होने से यंग ऑडियंस बेस तो आएगी ही, साथ ही कपिल देव सर जैसी अपने जमाने की शख्सियत वाले किरदार से 40 प्लस उम्र वाली बिरादरी भी फिल्म देखेने आएगी। कोचीन में मलयाली सिनेमा के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने ’83’ को प्रेजेंट किया। बेंगुलुरू में सुदीप किच्चा ने फिल्म को प्रेजेंट किया। मेकर्स और स्टार कास्ट ने शनिवार को हैदराबाद के बाद चेन्नई कर रुख किया। चेन्नई में कमल हासन और हैदराबाद में नागार्जुन ने फिल्म को प्रेजेंट किया। रणवीर, कपिल और कबीर खान भी वहां मौजूद रहे।
हमारा इरादा है कि हम हर ऐज ग्रुप तक पहुंचे: कबीर खान
कबीर खान ने कहा, “इस फिल्म का सब्जेक्ट आजादी के बाद भारत की ऐतिहासिक अचीवमेंट पर बेस्ड है। ऐसे में जाहिर तौर पर इसे देखने वाली ऑडियंस की ऐज ग्रुप काफी रेंज तक फैली हुई है। हमारा इरादा भी है कि हम हर ऐज ग्रुप तक पहुंच सकें। मैं खुशकिस्मत हूं, जो इस सब्जेक्ट ने मुझे चुना। फिल्म की शूट के दौरान एक मैच में क्लाइव लॉयड भी आए। सबने एक्चुअल ट्राफी भी लॉर्ड्स की बालकनी से उठाई।”
कबीर, रणवीर और पूरी टीम का शुक्रगुजार हूं: कपिल देव
कपिल देव ने भी अपने इमोशन जाहिर किए। उन्होंने बताया, “कबीर ने इस सब्जेक्ट के साथ पूरा न्याय किया। हमारे आसपास कबीर जैसे लोग होने चाहिए, जो इंडिया की अचीवमेंटों को पीढ़ी दर पीढ़ी तक सिनेमाई जादूगरी से पहुंचा सकें। इस फिल्म का आगाज प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदुरी ने किया। वो कई साल पहले मेरे पास आए थे। उस वक्त हालांकि मैंने उन्हें मना किया था। मैंने उनसे कहा कि यार अभी तो हम सब यंग ही हैं। इसे थोड़ा और लेट बनना चाहिए, पर विष्णु ने हमें कन्वींस कर लिया। अब जो फिल्म बनी है, उसके लिए हम कबीर, रणवीर और पूरी टीम के शुक्रगुजार हैं। फिल्म देख हमने फिर से उन दिनों को जी लिया। मैं पृथ्वीराज को भी जिम्मेदारी देना चाहूंगा कि केरल टेरेटरी से भी फिल्म को मोटा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिलवाएंगे।”
बतौर नेशन पहली क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत एक इनक्रेडिबल कहानी है: रणवीर
खास मौके पर रणवीर सिंह ने कहा, “बतौर नेशन पहली क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत एक इनक्रेडिबल कहानी है। उस पहली जीत ने पूरे नेशन में सेल्फ बिलीव का अद्भुत संचार किया था। मुझे खुद पर नाज है, जो मैं उस कहानी के सिनेमाई जश्न का हिस्सा हूं। खास बात यह है कि फिल्म उन दो सालों के बाद आ रही है, जब पूरी दुनिया ने बहुत कुछ झेला है। अब हम सब एक नई उम्मीद की ओर बढ़ रहे हैं।”
पृथ्वीराज सुकुमारन ने ’83’ को लेकर कही यह बात
पृथ्वीराज सुकुमारन ने ’83’ की अहमियत को अपने शब्द दिए। उन्होंने बताया, “इस एक पहली जीत ने हम सबको अपनी ताकत का एहसास दिलाया कि हम सब बतौर नेशन कहां स्टैंड करते हैं। उस जीत में अलग-अलग प्रांतों के खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई थी। उनके खान-पान, रहन-सहन, बिलीव सिस्टम सब अलग थे। पर वह सब अलग रख, सबने एक मंजिल हासिल करने को हाथ मिलाया तो जग जीत लिया गया। ऐसे में उस कहानी ने हमें जाहिर किया कि हम एक डायवर्स कंट्री हैं, मगर हमारी ताकत मिलकर आगे बढ़ने में हैं। आज के इंडिया को पीछे मुड़कर उस 1983 जीत से वह सबक सीखना चाहिए।”