तुरत-फुरत शादियों से मोहभंग:अमेरिकी भी अब हमारी तरह 4-5 दिन तक चलने वाले शादी आयोजन कर रहे,
December 20, 2021
रेवाड़ी में रिकॉर्ड तोड़ जाड्‌डा:लगातार दूसरे दिन तापमान -0 डिग्री; सुबह सड़कों पर नजर आया हल्का कोहरा,
December 20, 2021

मृतक के ससुरालियों ने छीना सामान:भाई की अस्थतियां विसर्जित करने जा रहा था युवक, कार रुकवा कर छीन ले गए लैपटॉप,

हरियाणा के रोहतक जिले के रुपया चौक पर कार के आगे कार अड़ा कर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है। पीड़ित युवक अपने बड़े भाई की अस्थितयां विसर्जित करने जा रहा था। रास्ते में उसके भाई के ससुरालियों ने अपनी कार अड़ाकर उनक कार रुकवा ली। कार रुकते ही आरोपी कार से लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज छीनकर फरार हो गए।

मामले में कई दिन तक रिश्तेदारी के नाते से सामान वापस लेने-देने की बात चलती रही। मगर 1 माह बीत जाने पर भी आरोपियों ने सामान वापस नहीं लौटाया, जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने मृतक की साली, साला समेत अन्यों पर छीना-झपटी की धारा 379ए के तहत केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गुरुग्राम स्थित कोर ऑटोमेशन कंपनी का मालिक था मृतक

शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को दी शिकायत में रोहित ने बताया कि वह शीतल नगर रोहतक का रहने वाला है। उसके बड़े भाई व गुरुग्राम स्थित कोर ऑटोमेशन कंपनी के मालिक रितेंद्र की शादी 25 अप्रैल 2018 को सोनिका के साथ हुई थी। आरोप है कि भाई की सास इंदरावती, पत्नी सोनिका और साली मोनिका समेत परिवार के अन्य लोग रितेंद्र को परेशान करते थे। उससे झगड़ा करते थे। उस पर दबाब बनाकर रखते थे।

रोहित ने बताया कि 18 नवंबर की दोपहर भाभी सोनिका का पिता के पास फोन आया, जिसने रितेंद्र की मौत के बारे में बताया। 19 नवंबर की सुबह करीब 7 बजे वह अपने भांजे राहुल के साथ भाई की अस्थियां विसर्जित करने जा रहा था। जब वे रोहतक में बालंद चौक से रुपया चौक झज्जर रोड पर पहुंचे तो वहां रास्ते में प्याऊ के पास रितेंद्र की साली मोनिका, साला सुमित व दो नाकाबपोश व्यक्तियों ने अपनी गाड़ी उनकी गाड़ी के आगे अड़ा दी।

रोहित का कहना है कि उन्होंने गाड़ी इसलिए रोक दी थी कि शायद पे लोग भी अस्थि विसर्जन के लिए साथ जाएंगे। लेकिन जैसे ही उन्होंने गाड़ी रोकी, उपरोक्त सभी गाड़ी के पास आए और गाड़ी में पड़ा रितेंद्र का लैपटॉप, मोबाइल फोन व अन्य कागजात जबरदस्ती छीन ले गए। शाम को जब वे वापस लौटे तो उन्होंने यह बात पिता को बताई। इसके बाद छीना गया सामान वापस देने की बात चलती रही। मगर उन्होंने सामान नहीं लौटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES