बैंक कॉलोनी और उससे लगती कॉलोनियों में धर्म परिवर्तन कर लोगों को ईसाई बनाने का मामला विधायक घनश्यामदास अरोड़ा के पास पहुंचा। हिंदू संगठन के वर्करों ने पूरी स्थिति उनके सामने रखी। उन्होंने मांग की कि यह मामला बेहद गंभीर है। जब यूपी और कर्नाटक में धर्मांतरण पर सख्त कानून बन सकता है तो फिर हरियाणा में क्यों नहीं। उन्होंने इस मामले को विधानसभा में उठाने की मांग उठाई। अब देखना होगा कि यह मामला विधानसभा में उठ पाता है या नहीं और इस पर कानून बनने को लेकर कोई चर्चा होती है या नहीं।
वहीं, हिंदू संगठनों ने धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है, ताकि उन्हें वापस हिंदू धर्म में लाया जा सके। धर्म जागरण मंच के संयोजक पंडित उदयवीर शास्त्री ने बताया कि हरियाणा में धर्म परिवर्तन को लेकर सख्त कानून बनाने के लिए प्रयास करने की मांग की गई है। इसे लेकर विधायक से मिले हैं। वहीं, जो लोग बहकावे में आकर ईसाई बन चुके हैं, उनसे संपर्क कर वापस हिंदू धर्म में लाने का प्रयास शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही बहुत से लोग अपने धर्म में वापस आ जाएंगे।
उदयवीर शास्त्री ने बताया कि जो लोग धर्म परिवर्तन कर चुके हैं, उन्होंने पता लगाया कि उन्हें क्या लालच दिया गया। इस दौरान पता चला कि कई लोगों को प्रार्थना से बीमारी ठीक करने का लालच दिया गया तो कुछ को राशन दिया जाता है। वहीं, कुछ का अन्य तरह से आर्थिक तौर पर भी सहयोग किया गया है।
शनिवार को थाने में हुआ था हंगामा
मंगलवार को बैंक कॉलोनी के मोतीबाग में पास्टर सलातीन मसीह को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। सूरज प्रकाश शर्मा ने आरोप लगाया था कि वे यहां पर धर्म परिवर्तन कराते हैं और उसकी बेटी का भी धर्म परिवर्तन कराया गया है। इस गांधी नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था। वहीं, पास्टर के पक्ष में एक महिला ने शिकायत पुलिस को देकर हिंदू संगठन के वर्करों पर आरोप लगाए।
शनिवार को हिंदू संगठन के वर्कर और ईसाई पक्ष के लाेग गांधी नगर थाना में एकत्रित हो गए थे। वहां हंगामा हुआ था। हिंदू वर्करों ने जाम लगा दिया था। तब ईसाई पक्ष की ओर से लिखित में दिया गया था कि वे किसी का धर्म परिवर्तन कर उसे ईसाई नहीं बनाएंगे। तब मामला शांत हुआ था।