बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल ही में मिस यूनिवर्स 2021 में बतौर जज शामिल हुई थीं। एक्ट्रेस ने इस इवेंट में 40 लाख की डायमंड वाली ब्लैक ड्रेस पहनी थी। हॉल्टर डीप नेक वाली इस ड्रेस को माइकल सिन्को ने डिजाइन किया है जिसकी कीमत इन दिनों चर्चा में हैं। उर्वशी से पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस लाखों- करोड़ों की ड्रेस से फैंस को हैरान कर चुकी हैं। आइए जानते हैं वो एक्ट्रेस और उनकी ड्रेस के बारे में-
दीपिका पादुकोण
साल 2019 में आयोजित हुए मेट गाला के पिंक कार्पेट में दीपिका पादुकोण प्रिसेंस की तरह तैयार होकर पहुंची थीं। एक्ट्रेस की ये खूबसूरत ड्रेस जैक पोसेन ने डिजाइन की थी जिसकी कीमत 50 लाख 50 हजार रुपए है। इस ड्रेस को तैयार होने में 160 घंटे लगे थे।
प्रियंका चोपड़ा
ग्रैमी अवॉर्ड 2020 में प्रियंका चोपड़ा डिजाइनर राल्फ एंड रुसो की बीडेड व्हाइट गाउन पहनकर पहुंची थीं। डायमंड और जरी से तैयार हुई डीप नेक वाली इस ड्रेस की कीमत 78 हजार 200 पाउंड्स यानी करीब 77 लाख रुपए है। एक्ट्रेस का ये बोल्ड लुक दुनियाभर में चर्चा में आ गया था, हालांकि भारत में एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा गया था।
उर्वशी रौतेला
अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए दुबई गईं उर्वशी रौतेला ने दुनिया की सबसे महंगी ड्रेस पहनी थी। शुद्ध सोने से बनी ड्रेस पहनी थी जिसकी कीमत 5 मिलियन यूएस डॉलर यानी 37 करोड़ रुपए है।
सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी में भी उर्वशी पेस्टल रंग का डिजाइनर लंहगा पहने पहुंची थीं, जिसकी कीमत 55 लाख रुपए थी।
ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपनी शादी के खास मौके पर 75 लाख रुपए की साड़ी पहनी थी। इस कांजीवरम साड़ी को नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था जिसे असली सोने के तारों से तैयार किया गया था। इसमें कई कीमती स्वारोवस्की क्रिस्टल भी जड़े हुए थे।
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी शादी में 800 स्वारोवस्की क्रिस्टल वाली डिजाइनर साड़ी पहनी थी। इस साड़ी को तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया था जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है।
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की है। इटली में हुई इस शादी में अनुष्का ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था जिसकी कीमत 30 लाख रुपए है।