वोकेशनल टीचर्स आज विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं। इसके लिए वे पंचकूला से कूच करेंगे। वोकेशनल टीचर्स सुबह 11 बजे पंचकूला सेक्टर 5 में इक्ट्ठा होंगे। यहां से वे विधानसभा का घेराव करने के लिए निकलेंगे, लेकिन पंचकूला पुलिस उन्हें हाउसिंग बोर्ड चौंक पर ही रोकने का प्रयास करेगी।
वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के राज्य प्रधान अनूप ढिल्लों ने बताया कि इस बार वोकेशनल टीचर्स आर- पार की लड़ाई के मूड में हैं। यह लड़ाई वोकेशनल टीचर्स के हकों की लड़ाई है। अन्याय के विरुद्ध न्याय की लड़ाई है, सरकार की दोहरी नीतियों के खिलाफ लड़ाई है।
हरियाणा की भाजपा- जजपा गठबंधन सरकार हमारी मांगों का कोई समाधान नहीं ढूंढ पाई है। वोकेशनल टीचर्स पिछले 56 दिन से इस कड़ाके की सर्दी में पंचकूला सेक्टर-5 में टैंट में रात बिताने के लिए मजबूर हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।
वोकेशनल टीचर्स महिलाओं के नेतृत्व में विधानसभा घेराव के लिए कूच करेंगे ओर वहां पहुंच कर विधानसभा के गेट पर महिला वोकेशनल टीचर्स के द्वारा बहुत बड़ी कुर्बानी को अंजाम दिया जाएगा, जो हरियाणा के इतिहास में पहली बार घटित होगा।
इस मौके पर राज्य सलाहकार अश्विनी मलिक, गुरुग्राम जोन प्रभारी दीपक, हिसार जोन प्रभारी राजकुमार, नरेन्द्र यादव, तरुण, कुलदीप, मोहनपाल, सुरेन्द्र वर्मा मौजूद रहे।
ये हैं मांगें
समान काम समान वेतन लागू किया जाए, शिक्षा विभाग में शामिल करना, सर्विस रूल लागू किए जाए।