खास लुक के लिए खास ड्रेस:उर्वशी रौतेला ने 40 लाख की ड्रेस पहनकर किया सबको हैरान,
December 20, 2021
लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश:स्वास्थ्य विभाग ने महेन्द्रगढ़ में निजी अस्पताल में मारा छापा;
December 20, 2021

अग्रोहा में एक परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत:पर्यावरण प्रेमी रमेश सड़क पर मृत मिला,

हरियाणा में हिसार जिले में पर्यावरण प्रेमी के नाम से मशहूर रमेश और उसके परिवार के 4 सदस्यों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। मृतक रमेश लोगों के घरों में घुसे सांप, जहरीले जानवर, बिच्छु, जंगली छिपकलियों को पकड़कर जंगल में छोड़ता था। इस काम के लिए वह पैसे नहीं लेता था, लेकिन अब उसकी और उसके परिवार की संदिग्ध हालात में मौत ने ग्रामीणों को हिलाकर रख दिया है।

अग्रोहा शहर के नंगथला गांव में 5 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत होने की खबर सोमवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को दी। परिवार के 4 लोगों के शव घर में और रमेश का शव बरवाला रोड पर मिला। हत्या करके सुसाइड करने की आशंका जताई जा रही है। मरने वालों में रमेश कुमार उम्र 35 साल, पत्नी सुनीता, 15 और 13 साल की 2 बेटियां और एक बेटा 10 साल का शामिल हैं।

घर में सांप के अठखेलियां करता रमेश और उसका बेटा।

घर में सांप के अठखेलियां करता रमेश और उसका बेटा।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, रमेश कुमार अग्रोहा में शादी कार्ड बनाने का काम करता था। सुबह गांव वालों ने उसका शव बरवाला रोड पर पड़ा देखा। रमेश के शरीर पर चोट के निशान थे। ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसी व्हीकल की चपेट में आया है। जब गांव वाले इस बात की सूचना देने के लिए रमेश के घर गए तो घर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

गांववासी घर के अंदर गए तो देखा कि रमेश की पत्नी सुनीता, दो बेटियां और बेटे के शव पड़े थे। पूरे घर में खून बिखरा हुआ था और सभी के सिर पर भारी हथियार से चोट दी गई थी। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही अग्रोहा पुलिस मौके पर पहुंची। पहली नजर में पुलिस को हत्या करके आत्महत्या का मामला प्रतीत हुआ। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES