क्रिकेट पर ओमिक्रॉन का साया:भारत-साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट में दर्शकों की एंट्री बैन, 26 तारीख से सेंचूरियन
December 20, 2021
एपल की CCI से अपील:ऐप मार्केट में अपनी पॉवर का गलत इस्तेमाल करने के आरोपों को हटाया जाए
December 20, 2021

अंडर-19 WC के लिए टीम इंडिया का ऐलान:यश ढुल होंगे टीम के कप्तान, 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका से मुकाबला

BCCI ने रविवार को 14 जनवरी से शुरू होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। दिल्ली के रहने वाले 19 साल के यश ढुल टीम के कप्तान होंगे। एसके रशीद उपकप्तान बनाए गए हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप 14 जनवरी से 5 फरवरी 2022 तक वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के 14वें संस्करण में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। 48 मैच खेले जाएंगे।

चार बार की चैम्पियन है टीम इंडिया
टीम इंडिया चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का इतिहास शानदार है। साल 2000 में भारत ने श्रीलंका, 2008 में मलेशिया, 2012 में ऑस्ट्रेलिया और 2018 में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था। चार बार चैम्पियन बनने के अलावा भारतीय टीम 3 बार रनर-अप भी रह चुकी है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शेड्यूल

  • पहला मैच: 15 जनवरी VS साउथ अफ्रीका
  • दूसरा मैच: 19 जनवरी VS आयरलैंड
  • तीसरा मैच: 22 जनवरी VS यूगांडा

कौन-कौन सी टीमें किस ग्रुप में है
ग्रुप ए – बांग्लादेश, इंग्लैंड, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरातग्रुप बी – भारत, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, युगांडाग्रुप सी – अफगानिस्तान, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, जिम्बाब्वेग्रुप डी – ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज।

पूरी टीम इस प्रकार है
यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधु, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल तांबे, आरएस हैंगरगेकर, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांग।

स्टैंडबाय खिलाड़ी-
ऋषित रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, पीएम सिंह राठौर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES