किरण चौधरी ने उठाए बिल पर सवाल:बोलीं- Land Acquisition Resettlement Act चौथा काला कानून,
December 19, 2021
बॉलीवुड का साउथ की ओर झुकाव:मेगा बजट हिंदी फिल्‍मों ने साउथ इंडियन रिलीज पर फोकस बढ़ाया,
December 19, 2021

HTET की परीक्षा के दूसरे दिन 2 पेपर:PRT में 39708, TGT में 77510 देंगे परीक्षा, पास के लिए 90 अंक लेने जरूरी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा ली जा रही HTET परीक्षा का आज दूसरा दिन है। दो सत्र की परीक्षा में 1 लाख 17 हजार 218 पात्र बैठेंगे। इनमें PRT में 39708 औरर TGT में 77510 पात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया हुआ है। PGT के लिए आवेदन करने वालों की परीक्षा 18 दिसंबर को हो चुकी है। बोर्ड द्वारा पात्रों को गृह-जिलों में ही परीक्षा केंद्र अलॉट किए हैं।

150 अंक की परीक्षा, 90 जरूरी

150 अंकों की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में 150 प्रश्न ही दिए जाएंगे। इनमें से पास होने के लिए 60 फीसदी यानी 90 अंक लेने अनिवार्य किए गए हैं। SC&ST को 5 फीसदी अंकों की छूट दी गई है। उन्हें 55 फीसदी यानी 83 अंक लेने होंगे।

परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान एडमिट कार्ड जांच करते डयूटी कर्मी।

परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान एडमिट कार्ड जांच करते डयूटी कर्मी।

इवनिंग सत्र में होगी PRT की परीक्षा

PRT की परीक्षा 19 दिसंबर को इवनिंग सत्र में होगाी। इसके लिए दोपहर 12:50 बजे से प्रवेश शुरू होगा। दो बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 3 बजे से 5:30 बजे तक पेपर होगा। 150 अंकों के लिए 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। PRT में परीक्षा को पांच भागों में बांटा गया है। सभी भागों में 30 प्रश्न होंगे। इनमें बाल विज्ञान एवं साइकोलॉजी, हिंदी व अंग्रेजी, गणित, पर्यावरण अध्ययन, जीके-जीए व सांख्यायिक ज्ञान को शामिल किया है।

मोर्निंग सत्र में होगी TGT की परीक्षा

TGT की परीक्षा 19 दिसंबर को मोर्निंग सत्र में होगाी। इसके लिए सुबह 7:50 बजे से प्रवेश शुरू होगा। 9 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 10 बजे से 12:30 बजे तक पेपर होगा। 150 अंकों के लिए 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। TGT में परीक्षा को 4 भागों में बांटा गया है। इनमें संबंधित विषय के लिए 60 प्रश्न बाकी तीन के लिए 30-30 प्रश्न तय किए हैं। इनमें बाल विज्ञान एवं साइकोलॉजी, हिंदी व अंग्रेजी, जीके-जीए व सांख्यायिक ज्ञान को शामिल किया है।

पेपर के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते हुए परीक्षार्थी।

पेपर के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते हुए परीक्षार्थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES