घर से गायब हुई 18 वर्षीय युवती:40 हजार नकद और जेवर भी गायब, परिजनों को पड़ोसी के साले पर शक
December 19, 2021
कस्टमर केयर नंबर पर धोखाधड़ी:युवक ने 459 रुपए वापस लेने के लिए किया था फोन, बात करने वाले ने 20 हजार की चपत
December 19, 2021

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा:लेवल वन और टू का पेपर, 10 सेंटरों पर 4103 देंगे एग्जाम, जैमरों से शहरवासी रहेंगे परेशान

अंबाला में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 के तहत आज लेवल वन, टू की परीक्षा होगी। 10 सेंटरों पर 4103 परीक्षार्थी पहुंचेंगे। परीक्षा दो चरणों में होगी। लेवल टू की परीक्षा 12 बजकर 30 मिनट तक चलेगी। लेवल वन की परीक्षा 3 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक चलेगी।

लेवल टू में 2913 तो लेवल वन में 1190 होंगे। परीक्षा केंद्रों में लगे जैमरों के कारण आसपास के लोगों को मोबाइल न चलने की परेशानी झेलनी पड़ेगी। परीक्षा में महिला परीक्षार्थियों को मंगलसूत्र पहनने, बिंदी व सिंदूर लगाने की छूट होगी। अंगूठी, चेन, बालियां आदि ले जाने की स्वीकृति नहीं है। सिख परीक्षार्थियों को धार्मिक आस्था के चिह्न ले जाने की अनुमति होगी।

कैंट व अंबाला सिटी में बने सेंटर

  • जीएमएन कॉलेज अंबाला कैंट में 2
  • राजकीय कॉलेज अंबाला कैंट में 2
  • लॉर्ड महावीर जैन स्कूल में 2
  • सिटी में एमडीएसडी गर्ल्स कॉलेज में 1
  • एसए जैन कॉलेज में 1
  • महावीर नर्सिंग कॉलेज हिसार रोड में 1
  • राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में 1 सेंटर

फोटो स्टेट की दुकानें दिनभर रहेंगी बंद

शांतिपूर्ण व नकलरहित परीक्षा के लिए सभी सेंटरों के पास 200 मीटर क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है। 5 या उससे अधिक व्यक्तियों के खड़े होने पर पाबंदी रहेगी तथा किसी प्रकार के हथियार प्रयोग नहीं किए जा सकते। परीक्षा केंदों के अंदर मोबाइल फोन, पेजर व अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान ले जाने पर भी सख्त पाबंदी रहेगी। परीक्षा केंद्रों के नजदीक 200 मीटर के दायरे में फोटोस्टेट की दुकानें भी प्रात: 8 बजे से सांय 5:30 बजे तक बंद रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES