ओमिक्रॉन वैरिएंट से दुनियाभर के तमाम देश परेशान हैं। भारत समेत 70 से ज्यादा देशों में अब तक ये फैल चुका है। नीति आयोग ने चेताया है कि अगर ब्रिटेन की तरह ही भारत में भी कोरोना फैला तो तीसरी लहर के दौरान रोजाना 14 लाख तक केसेज आ सकते हैं। यूरोप के ज्यादातर देशों में कोरोना के नए केसेज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, तो अमेरिका के 35 से ज्यादा राज्यों में ओमिक्रॉन फैल चुका है। ब्रिटेन में 17 दिसंबर को 92 हजार से ज्यादा केस मिले हैं, जो एक दिन में मिले नए केसेज का रिकॉर्ड है।