थाने में ईसाई व हिंदू धर्म के लोगों में बना टकराव, दोनों ने आमने-सामने लगाए धार्मिक नारे
December 19, 2021
किरण चौधरी ने उठाए बिल पर सवाल:बोलीं- Land Acquisition Resettlement Act चौथा काला कानून,
December 19, 2021

जींद में 300 एकड़ की पराली में भयंकर आग:धान कटाई के बाद खरेंटी में किसानों ने लगा रखे थे ढ़ेर, 30 लाख का नुकसान

हरियाणा के जींद के जुलाना खंड कें गांव खरेंटी में शनिवार देर शाम 300 एकड़ के पराली के ढेर में अचानक आग लग गई। इससे लगभग 30-35 लाख रुपए की पराली जलकर राख हो गई।

आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जींद और जुलाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची है।

जुलाना थाना पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हालातों का जायजा ले रही है। आग किन परिस्थितियों में लगी इसका अभी पता नहीं लग पाया है।। ग्रामीणों का कहना है कि तेज हवा के चलते आग की लपटें तेज़ी से पराली में फेल रही है। आग बुझाने के निरंतर प्रयास किया जा रहे है।

किसानों ने धान की कटाई के बाद विभिन्न गांवों से पराली खरीद कर यहां एकत्रित की थी। खरेंटी गांव में कई एकड़ में पराली के ढ़ेर लगे थे। अचानक से आग लगी तो यह हवा के कारण फैलती चली गई। किसानों का कहना है कि पराली में आग से 30-35 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग साजिशन लगी या फिर कहीं चिंगारी इसमें लगी, इसकी जांच की जा रही है। बड़ संख्या में ग्रामीण मौके पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES