हरियाणा के हिसार के गांव रामपुरा से एक 18 वर्षीय युवती घर से गायब हो गई है। शक है कि पड़ोसी का साला उसको भगाकर ले गया है। युवती प्रिया अपने साथ आधार कार्ड, सोने के जेवर व 40 हजार की नकदी भी ले गई है। पुलिस ने मामले में रामपुरा वासी विजेंद्र की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। विजेंद्र के अनुसार उसे शक है कि भिवानी के गुजरानी वासी अमित उसकी बेटी को भगाकर लेकर गया है।
विजेंद्र के अनुसार, उसकी 18 वर्षीय बेटी प्रिया 12वीं पास है। शनिवार को प्रिया गांव में ,सूट सिलवाने की बोलकर घर से निकली थी और उसके बाद नहीं लौटी। जब रात तक प्रिया घर नहीं लौटी तो उसने अपने स्तर पर तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद जब उसने अपने घर पर चेक किया तो प्रिया के सारे कागजात, मंगलसूत्र, सोने के अन्य जेवर व 40 हजार की नकदी भी गायब मिली।
विजेंद्र के अनुसार, गुजरानी वासी अमित उसकी बेटी को भगाकर लेकर गया है। अमित की बहन रामपुरा में शादीशुदा है और वह अक्सर उनके गांव में आता था। हांसी पुलिस मामले की जांच कर रही है।