क्रिप्टोकरेंसी प्राइस अपडेट:बिटकॉइन में गिरावट जारी, बीते 24 घंटों में 42,811 रुपए सस्ता हुआ

आज यानी शनिवार को प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में गिरावट देखने को मिल रही है। ये शाम 4 बजे 1.13% (24 घंटे में) की गिरावट के साथ 37.59 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान इसकी कीमत में 42,811 रुपए की गिरावट है।

इथीरियम की बात करें तो आज इसमें अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। इथीरियम में 1.54% की तेजी देखी गई है। यह बीते 24 घंटों में 4,787 रुपए बढ़कर 3.16 लाख रुपए पर आ गई है।

टॉप क्रिप्टोकरेंसी की कीमत (शाम 4 बजे)

टॉप क्रिप्टोकरेंसी की कीमत (शाम 4 बजे)

टेदर और USD कॉइन में गिरावट
अन्य क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो टेदर और USD कॉइन में आज मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि कारडनो में आज 0.67% की मामूली तेजी देखी गई। यह बीते 24 घंटों में 0.67 रुपए बढ़कर 104.82 रुपए पर पहुंच गया है।

अपने ऑल टाइम हाई से 29% नीचे आई बिटकॉइन
दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पसंदीदा क्रिप्टो बिटकॉइन की कीमत 10 नवंबर को 52 लाख रुपए (69,000 डॉलर) के पार पहुंच गई थी लेकिन अब यह 37.59 लाख पर आ गया है। यानी अपने ऑल टाइम हाई से ये अभी भी 29% सस्ता है। 40% से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी के साथ बिटकॉइन क्रिप्टोमार्केट कैपिटलाइजेशन चार्ट में सबसे ऊपर है। वहीं इथीरियम की हिस्सेदारी 21% है।

RBI चाहता है बैन हो क्रिप्टोकरेंसी
रिजर्व बैंक ने अपने केंद्रीय बोर्ड से कहा है कि भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर पूरी तरह से बैन लगा देना चाहिए। शुक्रवार को RBI की हुई बैठक में यह बात कही गई। सूत्रों ने जानकारी दी है कि RBI के आंतरिक सदस्य प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी के पक्ष में नहीं हैं और इस पर सख्ती से पाबंदी लगाना चाहते हैंइससे पहले, सरकार ने भी संसद के मौजूदा सत्र में क्रिप्टोकरंसी के रेगुलेशन के लिए बिल लाने की तैयारी की थी, लेकिन वह फिलहाल टल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    आज की तारीख को भूलना चाहेगी टीम इंडिया:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में बनाया था टेस्ट का लोएस्ट स्कोर,
    December 19, 2021
    पनामा पेपर्स मामला:ऐश्वर्या राय आज दिल्ली में ED के सामने पेश होंगी, जल्द ही अमिताभ बच्चन को भी भेजा जा सकता है नोटिस
    December 20, 2021