हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा:लेवल वन और टू का पेपर, 10 सेंटरों पर 4103 देंगे एग्जाम, जैमरों से शहरवासी रहेंगे परेशान
December 19, 2021
थाने में ईसाई व हिंदू धर्म के लोगों में बना टकराव, दोनों ने आमने-सामने लगाए धार्मिक नारे
December 19, 2021

कस्टमर केयर नंबर पर धोखाधड़ी:युवक ने 459 रुपए वापस लेने के लिए किया था फोन, बात करने वाले ने 20 हजार की चपत

हरियाणा के रोहतक जिलावासी निरंतर साइबर ठगों का शिकार हो रहे हैं। आए दिन किसी न किसी तरह साइबर ठग हजारों, लाखों की ठगी कर रहे हैं। ठगों ने एक युवक को कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर अपना शिकार बनाया है। ठगों ने युवक के मोबाइल फोन में एनी डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर 20 हजार रुपए की ठगी कर ली।

दरअसल, युवक ने अपने खाते से अत्याधिक कटे 459 रुपए वापस लेने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर तलाशा था। लेकिन वह नंबर ठगों के पास जा लगा और वह ठगी का शिकार हो गया। युवक ने ठगी की शिकायत पुलिस को दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एनी डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर ठगा

पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस को दी शिकायत में अमित ने बताया कि वह सल्हारा मोहल्ला का रहने वाला है। 17 दिसंबर को उसने अपने मोबाइल फोन का खुद ही ऑनलाइन रिचार्ज किया था। मगर उसके खाते से 459 रुपए की दो बार ट्रांजेक्शन हो गई, जिसके बारे में उसे 18 की शाम को पता लगा।

पता लगने के बाद उसने गूगल से कस्टमयर केयर नंबर निकाला और उस नंबर पर कॉल की। कॉल के दौरान कस्टमर केयर वालों ने उसे एक मैसेज भेजा। मैसेज में उन्होंने एक मोबाइल नंबर दिया और उस पर मैसेज भेजने को कहा। अमित उनके कहे अनुसार करता चला गया।

मैसेज भेजने के बाद उसको एनी डेस्क एप्लिकेशन डाउनलोड करवा कर उस पर कनेक्ट कर लिया। यहां कनेक्ट होने के बाद उन्होंने एक यूपीआई कोर्ड भेजा। इस कोर्ड को उन्होंने अमित के ही नंबर पर भेजने को कहा। खुद के नंबर पर ही कोड भेजना है, यह सुनकर अमित को बिल्कुल भी शक नहीं हुआ। उसने कोड अपने नंबर भेज दिया।

मगर एनी डेस्क एप्लिकेशन के माध्यम से जुड़े होने के कारण कथित कस्टमर केयर कर्मचारियों के पास उस वक्त अमित के मोबाइल फोन का सारा डाटा था। जैसे ही अमित ने वह मैसेज अपने नंबर पर भेजा, ठगों ने उस पर क्लिक करके खाते से 20 हजार रुपए निकाल लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES