बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा:किदांबी श्रीकांत वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में,
December 19, 2021
क्रिप्टोकरेंसी प्राइस अपडेट:बिटकॉइन में गिरावट जारी, बीते 24 घंटों में 42,811 रुपए सस्ता हुआ
December 19, 2021

आज की तारीख को भूलना चाहेगी टीम इंडिया:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में बनाया था टेस्ट का लोएस्ट स्कोर,

भारतीय क्रिकेट टीम आज के दिन यानी 19 दिसंबर को कभी याद नहीं करना चाहेगी। आज के दिन ही पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टेस्ट इतिहास का सबसे लोएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया था। टीम इंडिया 36 रन पर ढेर हो गई थी। हालांकि पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भी भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम करके इतिहास रचा था।

पहली पारी में विराट ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट एडिलेड में 17 से 19 दिसंबर के बीच खेला गया था। भारतीय टीम ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 74 रन बनाए थे। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 43 और अंजिक्य रहाणे ने 42 रन की पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 191 रन पर सिमट गई। टिम पैन ने 73 रन बनाए थे। ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। उमेश यादव को 3 विकेट मिले जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए थे। टीम इंडिया को पहली पारी में 53 रन की बढ़त मिली।

टेस्ट में भारत के 6 लोएस्ट टोटल (पारी में)

लोएस्ट टोटलखिलाफओवरग्राउंडसाल
36/9*ऑस्ट्रेलिया21.2एडिलेड19 दिसंबर, 2020
42इंग्लैंड17लॉ‌र्ड्स20 जून, 1974
58ऑस्ट्रेलिया21.3ब्रिस्बेन28 नवंबर, 1947
58इंग्लैंड21.4मैनचेस्टर17 जुलाई, 1952
66साउथ अफ्रीका34.1डरबन26 दिसंबर, 1996
67ऑस्ट्रेलिया24.2मेलबर्न6 फरवरी, 1948

दूसरी पारी में मयंक 9 रन बनाकर थे टॉप स्कोरर
लेकिन जब मैच के तीसरे दिन 19 दिसंबर को भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, तो कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। पूरी टीम 36 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मयंक अग्रवाल ने 9 रन बनाए। वहीं हनुमा विहारी दूसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 22 गेंदों का सामना कर 8 रन बनाए। 3 खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, और आर अश्चिन पर बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन लौट गए थे।

भारत की दूसरी पारी:

बल्लेबाजरनबॉल
पृथ्वी शॉ44
मयंक अग्रवाल940
जसप्रीत बुमराह217
चेतेश्वर पुजारा08
विराट कोहली48
अजिंक्य रहाणे04
हनुमा विहारी822
ऋद्धिमान साहा415
रविचंद्रन अश्विन01
उमेश यादव45
मोहम्मद शमी14

नहीं मिला था एक भी एक्सट्रा रन
टेस्ट इतिहास का यह पहला मौका था, जब 11 बल्लेबाज उतरे और एक भी एक्सट्रा रन नहीं मिला।

एडिलेड में पिछले साल खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में मिले 90 रन के टागरेट को 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।

जोश हेजल वुड ने लिए थे 5 विकेट
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजल वुड ने 5 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए थे। उन्होंने 5 ओवर में 3 ओवर मेडन फेंके थे। वहीं पैट कमिंस ने 10.2 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उन्होंने 4 ओवर मेडन फेंके थे।

ऑस्ट्रेलिया ने टारगेट को हासिल कर लिया
ऑस्ट्रेलिया ने भारत की दूसरी पारी के आधार पर मिले 90 रन के टारगेट को दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। मैथ्यू वेड ने 53 गेंदों का सामना कर 33 रन बनाए थे। जबकि जो बर्न्स ने 63 गेंदों का सामना कर 51 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने वापसी करते हुए 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES