जींद में 3 नशा तस्कर काबू:फतेहाबाद के युवकों की कार में मिली नशे की 17 हजार 500 गोलियां, नरवाना में करनी थी सप्लाई
December 18, 2021
2 करोड़ की चोरी का मामला:बहादुरगढ़ पुलिस के हेड कॉन्सटेबल गिरफ्तार; 40 लाख की रिकवरी,
December 18, 2021

STF के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर:तोशाम में हथियार बेचने से जा रहा था; बहादुरगढ़ बस स्टैंड से पकड़ा गया; 5 पिस्टल बरामद

हरियाणा STF की हिसार यूनिट ने बहादुरगढ़ बस स्टैंड से एक बड़े हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 5 देशी पिस्टल 312 बोर की बरामद की गई हैं। तस्कर यह हथियार तोशाम बेचने जा रहा था। इससे पहले ही एसटीएफ को उसके बारे में जानकारी मिल गई और फिर उसे जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ बहादुरगढ़ के सिटी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के जिला शामली के गांव लाख निवासी अजय कुमार हथियार सप्लाई करता है। शुक्रवार को एसटीएफ की हिसार यूनिट को अजय कुमार के बारे में जानकारी मिली थी कि वह हथियार लेकर बहादुरगढ़ पहुंचने वाला है। उसके बाद एसटीएफ टीम ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया। अजय कुमार शाम के समय दिल्ली से हरियाणा रोडवेज की बस में सवार हुआ और फिर बहादुरगढ़ बस स्टैंड पहुंच गया। वह नीले रंग का बैग लिए हुआ था।

बस स्टैंड से उतरने के बाद वह पैदल-पैदल बाहर निकल रहा था। तभी स्थानीय पुलिस की मदद से एसटीएफ ने अजय कुमार को पकड़ लिया। इससे पहले उसने भागने की कोशिश भी की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो बैग से 5 देसी पिस्टल 315 बोर की बरामद हुई। एसटीएफ ने उससे पूछताछ की तो बताया कि यह हथियार वह अजय निवासी तोशाम को बेचने के लिए आया था। एसटीएफ ने उसके खिलाफ बहादुरगढ़ थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है।

इसके साथ ही हथियार मंगवाने वाले अजय की भी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया अजय कुमार बड़ा हथियार तस्कर है और वह दिल्ली के साथ लगते हरियाणा के कई जिलों में हथियार सप्लाई करने का काम करता है। हालांकि पुलिस की तरफ से इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस अजय कुमार से लगातार पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES