STF के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर:तोशाम में हथियार बेचने से जा रहा था; बहादुरगढ़ बस स्टैंड से पकड़ा गया; 5 पिस्टल बरामद
December 18, 2021
कटरीना के हाथों का बना बेस्ट हलवा खाने के बाद अब काम पर वापस लौटे विक्की कौशल,
December 18, 2021

2 करोड़ की चोरी का मामला:बहादुरगढ़ पुलिस के हेड कॉन्सटेबल गिरफ्तार; 40 लाख की रिकवरी,

नोएडा के एक एडवोकेट के घर 2 करोड़ की चोरी के मामले में 50 लाख की हेराफेरी कर बगैर कार्रवाई ही मामला निपटा दिया गया। ऐसा करने वाला बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल कानून के शिकंजे में आ गया है। बहादुरगढ़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके उसके दोस्त के यहां से सूटकेस में भरे 40 लाख रुपए बरामद भी कर लिए हैं, लेकिन 10 लाख की रिकवरी होना अभी बाकी है। साथ ही आरोपी हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र को कोर्ट से 4 दिन के रिमांड पर भी लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस उससे असली राज खुलवाने की कोशिश करेगी कि आखिर उस रात थाना में हेराफेरी के खेल से और कौन जुड़ा था।

बता दें कि 15 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित एक वकील गीता चौधरी के घर से करीब दो करोड़ कैश चोरी हो गया था। मकान में काम करने वाले नौकर उमेश ने ही साथी गोलू के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद वे दोनों शातिर बहादुरगढ़ में लाइनपार स्थित अपने परिचित राजकुमार के पास आ गए। देर रात बैग के साथ दोनों युवक आए तो राजकुमार को शक हुआ। संयोग वश कुछ समय बाद गीता चौधरी का राजकुमार के पिता के पास उमेश के संबंध में फोन आ गया। जब दोनों सो रहे थे तो राजकुमार ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही ईआरवी टीम मौके पर पहुंची। दोनों युवकों को बैग समेत काबू कर लिया गया।

बैग में काफी मात्रा में रुपए थे। इसके बाद हैड कॉन्स्टेबल राजेंद्र एक होमगार्ड के साथ वहां गया। उमेश और गोलू को काबू किया गया। करीब डेढ़ बजे पुलिस इन्हें थाने ले आई। फिर कुछ समय बाद गीता व उसका पति भी थाने आ गए। वे बोले कि हम नोएडा में ही कार्रवाई कराएंगे। जाते वक्त उन्होंने यह भी कहा कि 50 लाख रुपए कम हैं। किसी तरह यह भनक अधिकारियों के कानों तक पहुंच गई। इसके बाद 16 दिसंबर को एसपी वसीम अकरम, एएसपी विक्रांत भूषण सहित अन्य अधिकारी दिनभर तफ्तीश में जुटे रहे।

जांच में 50 लाख के घपले की बात सामने आई। यह भी सामने आया कि रुपयों और पकड़े गए चोरों को बिना आवश्यक कार्रवाई जाने दिया। इस लापरवाही और अनदेखी पर संज्ञान लेते हुए एसपी वसीम अकरम ने एसएचओ लाइनपार अशोक कुमार और हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र को सस्पेंड कर दिया। साथ ही हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र की अहम भूमिका पाए जाने पर उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES