इमरान खान के करीबी दोस्त और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस वजीउद्दीन अहमद ने उन पर गंभीर आरोप लगाया है। पाकिस्तानी मीडिया में इसकी खूब चर्चा हो रही है। वजीउद्दीन ने एक टीवी शो के दौरान कहा- इमरान को ईमानदार कहना बिल्कुल गलत है। उनके दोस्त जहांगीर तरीन हर महीने 50 लाख पाकिस्तानी रुपए बनी गाला (इस्लामाबाद में इमरान का आलीशान घर) भेजते हैं। पहले ये रकम 20 लाख थी। फिर 30 लाख हुई और अब 50 लाख रुपए हो चुकी है। जहांगीर तरीन पाकिस्तान के शुगर माफिया कहे जाते हैं और इमरान के करीबी दोस्त हैं। अक्सर उनके लिए प्राइवेट फ्लाइट अरेंज करते हैं।
पहले जानिए, कौन हैं जस्टिस वजीउद्दीन
‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक, वजीउद्दीन सिंध हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं। बाद में वो सुप्रीम कोर्ट जज बने। रिटायर होने के बाद सियासत में आ गए। उस वक्त इमरान खान तब्दीली सरकार का नारा बुलंद कर रहे थे और वजीउद्दीन उनके पुराने दोस्त थे। लिहाजा, वजीउद्दीन भी 2011 में इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) में शामिल हो गए। 2015 में उन्होंने PTI को माफिया पार्टी बताते हुए इस्तीफा दे दिया। वजीउद्दीन का शुमार पाकिस्तान के सबसे ईमानदार और साफ बोलने वाले जजों में होता है। उनके आर्टिकल भी पाकिस्तान और दूसरे देशों के न्यूज पेपर्स में पब्लिश होते रहते हैं।
इमरान पर आरोप लगाने वाले जस्टिस वजीउद्दीन। (फाइल)
दो लोगों का खर्च 50 लाख रुपए महीना
इमरान खान इस्लामाबाद के खूबसूरत पहाड़ी इलाके जिसे बनी गाला कहा जाता है, वहां पत्नी बुशरा बीबी के साथ रहते हैं। वजीउद्दीन ने इमरान के बारे में कहा- ये कहना बिल्कुल गलत है कि इमरान खान ईमानदार शख्स हैं। मैं उन्हें बहुत करीब से जानता हूं। कई साल से उनके घर का खर्च जहांगीर तरीन चला रहे हैं। इमरान जब सत्ता में नहीं थे, तब तरीन उन्हें 20 लाख रुपए महीना देते थे। बाद में ये रकम 30 लाख कर दी गई। जब खान पीएम बने तो यह अमाउंट 50 लाख हो गया।
पार्टी के लोग भी सच्चाई जानते हैं
वजीउद्दीन ने कहा- मैंने इमरान की पार्टी इसलिए छोड़ी, क्योंकि वहां माफिया ने कब्जा कर रखा है। इमरान के पास पैसा कहां से आता है, इसकी जानकारी पार्टी में कई लोगों के पास है। इमरान की कार में पेट्रोल टैंक फुल कराने का जिम्मा भी उनके दोस्तों का है। उनके तमाम खर्च दूसरे लोग ही उठाते हैं। मेरे साथ पार्टी में एक सीनियर थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि इमरान के पास तो फुटवियर भी गिफ्ट के हैं। पार्टी फंड के लिए पैसा अलग से आता था और इमरान को पैसे अलग से दिए जाते हैं।
इस्लामाबाद के बनी गाला में इमरान की कोठी है। तस्वीर में वो पार्टी सांसद नौरीन फारूख के साथ नजर आ रहे हैं।
कौन हैं जहांगीर तरीन?
जस्टिस वजीउद्दीन ने इमरान को पैसे देने का आरोप जहांगीर तरीन पर लगाया है। तरीन अरबपति कारोबारी हैं, लेकिन पाकिस्तान में लोग उन्हें तस्कर और सबसे बड़ा शुगर माफिया कहते हैं। खास बात यह है कि तरीन इमरान के करीबी दोस्त हैं और दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं।
आरोप है कि इमरान की सरकार बनवाने के लिए जहांगीर ने बेहिसाब पैसा खर्च किया था। तरीन आज भी इमरान के लिए प्राइवेट प्लेन भेजते हैं। इमरान के फाइनेंशियल एडवाइजर और पूर्व वित्त मंत्री शौकत तरीन जहांगीर के करीबी रिश्तेदार बताए जाते हैं।