दिल्ली में शनिवार की सुबह एक बड़े हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। ITO के पास रिंग रोड पर एक कंटेनर ऑटो पर गिर गया। हादसे में सवार चारों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर फरार हो गया। मारे गए चारों लोगों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। अब पुलिस कंटेनर से मिले कागजात के आधार पर उसके मालिक तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।