कटरीना के हाथों का बना बेस्ट हलवा खाने के बाद अब काम पर वापस लौटे विक्की कौशल,
December 18, 2021
गोल्ड-सिल्वर वीकली अपडेट:इस हफ्ते सोना-चांदी हुए महंगे, सोना 49 और चांदी 62 हजार के करीब पहुंची
December 18, 2021

टीवी अपडेट्स:रश्मि देसाई ने तेजस्वी प्रकाश से किया खुलासा, बोलीं- मैं उमर को लाइक करती हूं

बिग बॉस 15 के बीते एपिसोड में रश्मि देसाई ने तेजस्वी प्रकाश से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि वो उमर रियाज को पसंद करती हैं। दरअसल जब रश्मि और तेजस्वी एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे। तब तेजस्वी रश्मि से पछती हैं, “क्या तुम उमर के लिए कुछ फील करती हो?” इसके जवाब में रश्मि कहती हैं, “मैं उसे लाइक करती हूं, लेकिन मैं डरती हूं। मुझे नहीं पता उसके मन में क्या है। वो मेरे बारे में क्या सोचता है।” फिर तेजस्वी, रश्मि से कहती हैं, “उमर अच्छा लड़का है।” बता दें बिग बॉस में एक मोमेंट ऐसा आया था जब रश्मि ने उमर को आई लव यू कहा था।

बिग बॉस 15 में रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई

बिग बॉस 15 के अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई। दरअसल प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि बिग बॉस सभी घरवालों से जेल के हकदार सदस्य का नाम पूछते हैं। ज्यादातर घरवाले देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम लेते हैं। यह सुनकर देवोलीना रोने लगती हैं। वहीं अभिजीत जेल के लिए देवोलीना का नाम लेते हुए कहते हैं वो दोस्ती पर खरी नहीं उतर पाई। उसे तमीज सीखनी चाहिए। अभिजीत के इस स्टेटमेंट से नाराज होकर देवोलीना उनसे सवाल पूछती हैं कि वो कौन सी दोस्ती पर खरी नहीं उतर पाईं। फिर देवोलीना अभिजीत से कहती हैं, “अगर तू बाहर होता ना चप्पल उठाकर मुंह पर मारूंगी। फिर देवोलीना अपना निशाना रश्मि देसाई को बनाती हैं। देवोलीना, रश्मि से कहती हैं, “ये जो स्टेटमेंट तूने मारा है ये स्टेटमेंट बाहर देगी तो ऐसा लाफा मारूंगी। यह सुनकर रश्मि, देवोलीना को स्वार्थी और इंसिक्योर वूमन कहती हैं। मामला इतना बढ़ जाता है कि दोनों एक दूसरे पर हमला करने के लिए उतारू हो जाती हैं।

राखी सावंत पति रितेश के बिहेवियर से हुईं परेशान

बिग बॉस 15 के अपकमिंग एपिसोड में राखी सावंत के पति रितेश उनका दिल तोड़ देते हैं। दरअसल राखी, तेजस्वी से अपनी शादीशुदा जिंदगी में आई खटपट के बारे में बताती हैं। राखी, तेजस्वी से कहती हैं, “दूसरी लड़कियां उसे अच्छी लगती हैं। वो मुझ से तो बात ही नहीं करता। कभी भी उसने अपनापन नहीं दिखाया मुझे। क्या घर बसाएगा वो मेरे साथ। मुझे तकलीफ होती है यह सब देख कर। यह दुनिया का पहला पति होगा जो अपनी पत्नी के बगल में नहीं बैठता। रितेश के व्यवहार के बारे में बताते हुए राखी की आंखों में आंसू आ जाते हैं।

करण कुंद्रा के सपोर्ट में उतरे उनके जीजा गौरव मल्होत्रा

सलमान खान ने इस वीकेंड के वार में करण कुंद्रा को खूब खरी खोटी सुनाई। सलमान ने कहा कि करण तेजस्वी प्रकाश के लिए स्टैंड नहीं लेते हैं और हर बार उन पर शक करते हैं। इस वाकये के बाद लोग करण कुंद्रा को गलत ठहराने लगे और कहने लगे कि वो लड़कियों की इज्जत करना नहीं जानते हैं। यह बात सुनकर करण के जीजा गौरव मल्होत्रा ने सलमान का विरोध करते हुए एक इंटरव्यू में कहा, “यहां के लोगों को दूसरों का सम्मान करना स्वाभाविक रूप से आता है। वो शो में जो भी कह रहे हैं या कर रहे हैं, वो खुद से करते हैं। तीन बहनों के बीच पले-बड़े होने की वजह से उन्हें अच्छे से पता है कि लड़कियों का सम्मान कैसे किया जाता है। टीवी पर ये साफ दिखता है। उनके पिछले कई शोज में वो खुद के प्रति हमेशा सच्चे ही रहे हैं। स्क्रीन पर उन्हें देखकर हमें गर्व महसूस होता है। बचपन से ही वो ऐसे रहे हैं उन्हें चीजों को महत्व देना आता है। मैं ज्यादातर समय देश से बाहर ही रहता हूं। तो जब भी वो हमारे पास आते हैं, अपने साथ अपना कल्चर भी ले आते हैं। उनकों इतना जमीन से जुड़ा हुआ देखकर हमें गर्व होता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES