इजराइली संसद के 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सहित 130 लोगों को क्वारैंटाइन कर दिया है। इनमें से एक संक्रमित को कोरोना वायरस का कैरियर माना जा रहा है। इजराइली मीडिया के मुताबिक नेतन्याहू संसद की जिम में जिस ट्रेनर से पर्सनल ट्रेनिंग लेते थे, वह संक्रमित पाया गया है।
अन्य प्रमुख अपडेट्स…
फाइजर वैक्सीन के 3 डोज भी ओमिक्रॉन से नहीं बचा सके
अमेरिका से मुंबई आने वाला एक 29 साल का शख्स ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है, हालांकि उसमें अभी ओमिक्रॉन के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। उसे सावधानी के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को जानकारी दी कि व्यक्ति ने अमेरिका में फाइजर की तीन वैक्सीन लगवाई थीं।