विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद अब विक्की कौशल ने काम पर वापसी कर ली है। इस बात की जानकारी विक्की ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी एक सेल्फी शेयर कर दी है। इस फोटो में विक्की कौशल कार में बैठे हैं और काम पर जाते दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट में उन्होंने हिंट भी दिया है कि वे अपने किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए जा रहे हैं।
विक्की कौशल ने अपनी सेल्फी शेयर कर कैप्शन में विक्की ने लिखा है, “फर्स्ट कॉफी एंड देन क्लिपबोर्ड।” उनके इस कैप्शन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे अपनी किसी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर जा रहे हैं। विक्की अक्सर कार से शूटिंग लोकेशंस तक की सेल्फी और वीडियो शेयर करते रहते हैं। फिल्म के सेट पर जाते समय उन्हें ज्यादातर पंजाबी गाने सुनते देखा जाता है।
विक्की ने की कैट के बनाए सूजी के हलवे की तारीफ
एक दिन पहले विक्की कौशल की पत्नी कटरीना कैफ ने घर पर सूजी का हलवा बनाया था। विक्की ने हलवे की एक फोटो शेयर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर कटरीना की तारीफ में लिखा था, “बेस्ट हलवा एवर।” बता दें कि कटरीना कैफ शादी के बाद की हर रस्म को पूरे मन से निभा रही हैं। हनीमून से लौटी कैट ने शादी के बाद की रस्मों में से एक की झलक शेयर की थी।
कटरीना कैफ ने पहली बार अपनी ससुराल के किचन में एंट्री ली और सूजी का हलवा बनाया था। हलवे से भरी कटोरी के साथ कैट ने एक फोटो पोस्ट कर लिखा था, “मैंने बनाया।” गौरतलब है कि यह चौका चढ़ाने की रस्म होती है, जिसमें नई दुल्हन ससुराल के किचन में पहली बार एंट्री करती है और कुछ मीठा बनाती है।
पहली बार साथ में काम करेंगे विक्की-कैट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद अब विक्की और कटरीना एक साथ काम करते नजर आएंगे। इन दोनों को एक हैल्थ प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए अप्रोच किया गया है। दोनों जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसके अलावा दोनों एक लग्जरी ब्रांड के लिए भी साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। अभी तक दोनों को एक साथ केवल अवॉर्ड शो, फोटो ऑप्स और चैट शो में देखा गया था। इसके बाद उनकी शादी की तस्वीरें ही सामने आईं हैं।
विक-कैट ने बनाया रिसेप्शन का प्लान B
कटरीना और विक्की ने दिसंबर में ही मुंबई के फ्रैंड्स को शादी की दावत देने का प्लान बनाया था, लेकिन कोरोना के चलते इसे अब आगे भी बढ़ाया जा सकता है। प्लान A के मुताबिक, दोनों सोच रहे हैं कि आने वाले हफ्ते में ही रिसेप्शन दे दिया जाए, ताकि उनकी शादी की तारीख से रिसेप्शन की तारीख ज्यादा दूर न हो। प्लान B में दोनों मुंबई में कोरोना की स्थिति को देखते हुए अपने रिसेप्शन को जनवरी तक आगे बढ़ा सकते हैं।